वाराणसी नगर निगम चुनाव रिजल्ट 2017: वाराणसी नगर निगम का मेयर पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए सुरक्षित है. यहां कुल 90 वार्ड हैं. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है और 20 साल से यहां नगर निगम पर बीजेपी का राज है. वाराणसी की पहचान गांग नदी किनारे बने कई घाट के अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय और काशीनाथ मंदिर हैं.
इस जिले में 1 नगर पालिका परिषद और 1 नगर पंचायत हैं.
मेयर के रुझान/नतीजे
उम्मीदवार की पार्टी |
आगे |
आखिरी नतीजे |
बीजेपी |
00 |
01 |
बीएसपी |
0 |
0 |
कांग्रेस |
0 |
0 |
एसपी |
0 |
0 |
अन्य |
0 |
0 |
पार्षदों के रुझान/नतीजे
कुल पार्षदों की संख्या-90
पार्टी |
आगे |
जीते |
कुल |
बीजेपी |
00 |
38 |
38 |
बीएसपी |
00 |
02 |
02 |
कांग्रेस |
00 |
22 |
22 |
एसपी |
00 |
13 |
13 |
अन्य |
00 |
14 |
14 |
वाराणसी नगर निगम चुनाव रिजल्ट LIVE अपडेट:
- दोपहर 1 बजे तक का रुझान- कुल 16 सीटों में से बीजेपी 13 सीटों और बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन वार्ड के नतीजे आए, दो सीटों पर एसपी और 1 पर कांग्रेस की जीत हुई.
- आपको देखने में लग रहा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि सच्चाई है कि ये सब एक दूसरे के रिश्तेदार बन कर लड़ रहे हैं: दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश
- वाराणसी में बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे है. 12 सीटों पर बीजेपी , 3 पर बीएसपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे
- वाराणसी में बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे है. 16 में से 12 नगर निगम सीटों पर बीजेपी आगे, 4 सीटों प बीएसपी आगे
- सभी 16 नगर निगम सीटों के रुझान आए, 13 सीटों पर बीजेपी आगे, 3 ,सीटों पर बीएसपी आगे चल रही है.
- सभी 16 नगर निगम सीटों के रुझान आए, 14 सीटों पर बीजेपी आगे, फिरोजाबाद पर एसपी और सहारानपुर में बीएसपी आगे.
- 14 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं फिरोजाबाद सीट पर सपा उम्मीदवार आगे चल रही है. राज्य में 16 नगर निगम सीटें हैं.
- वाराणसी में बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे है. प्रदेश में बीजेपी 10-0 से आगे चल रही है.
- 16 नगर-निगम और निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. 10 से 15 मिनट में पहला रुझान सामने आएगा. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है ऐसे में यहां की जनता किसे चुनेगी ये थोड़ी देर में पता चलेगा.
- बीजेपी के मेयर को मिली जीत
- बीजेपी की मृदुला जायसवाल मेयर बनी