एक्सप्लोरर
वाराणसी: राजभर ने किया बीजेपी के खिलाफ ऐलान-ए-जंग, 24 दिसंबर को देश भर में क्रमिक आंदोलन
कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने 2017 में राजभर समाज को आरक्षण देने की शर्त पर चुनाव के दौरान भीड़ जुटाई थी और मुझे आरक्षण देते हुए कैबिनेट मंत्री बना दिया लेकिन राजभर समाज को आज तक आरक्षण नहीं मिला राजभर समाज से बीजेपी वादाखिलाफी कर रही है, जिसका नतीजा उनको भुगतना पड़ेगा.
![वाराणसी: राजभर ने किया बीजेपी के खिलाफ ऐलान-ए-जंग, 24 दिसंबर को देश भर में क्रमिक आंदोलन Varansi: Om Prakash Rajbhar has announced Kramik Ansan against BJP on December 29 वाराणसी: राजभर ने किया बीजेपी के खिलाफ ऐलान-ए-जंग, 24 दिसंबर को देश भर में क्रमिक आंदोलन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/17113955/OP-Rajbhar-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं फायर ब्रांड नेता ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. इस बार कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने ही सरकार के खिलाफ 24 दिसंबर को क्रमिक आंदोलन की आवाज को बुलंद करेंगे. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 24 दिसंबर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी क्रमिक आंदोलन के तहत अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 24 दिसंबर को क्रमिको को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा और वह खुद गाजीपुर में मौजूद रहकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने 2017 में राजभर समाज को आरक्षण देने की शर्त पर चुनाव के दौरान भीड़ जुटाई थी और मुझे आरक्षण देते हुए कैबिनेट मंत्री बना दिया लेकिन राजभर समाज को आज तक आरक्षण नहीं मिला राजभर समाज से बीजेपी वादाखिलाफी कर रही है, जिसका नतीजा उनको भुगतना पड़ेगा.
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सीट बंटवारे पर उनके नाराजगी होने का आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मैं बीजेपी से यही कहूंगा कि वह मेरी मांगों को मान ले मुझे एक भी सीट नहीं चाहिए जो ओमप्रकाश राजभर का वादा है. दरअसल ओमप्रकाश राजभर पिछड़ी जाति के 27 परसेंट आरक्षण को तीन भागों में बांटने की मांग कर रहे हैं.
वहीं 29 दिसंबर को गाजीपुर में होने वाले कार्यक्रम के बारे में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गाजीपुर में जो कार्यक्रम किया जा रहा है वह राजभर समाज से छलावा है. सुहेलदेव के नाम पर तो डाक टिकट जारी किया जा रहा है लेकिन उनके नाम के आगे महाराज नहीं लगाया जा रहा है. यही नहीं उन्होंने कहा कि वो जानना चाहेंगे कि डाक टिकट जारी करने से किसको फायदा पहुंचेगा अगर उनको सच में महाराजा सुहेलदेव को सम्मान देना है तो राजभर समाज के गरीब और वंचित लोगों को आवास, रोजगार और शौचालय प्रदान करें.
ऱाजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव से पहले डाक टिकट जारी कर राजभर वोटों को प्रभावित करने के लिए यह कार्यक्रम कर रही है. वहीं जब कैबिनेट मंत्री से पूछा गया कि क्या वह उस कार्यक्रम में जाएंगे तो उन्होंने इस से साफ इनकार करते हुए कहा कि मुझे बुलाया नहीं गया है, अगर बुलाया भी जाएगा तो मैं वहां नहीं जाऊंगा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज तक पूर्वांचल में कहीं भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ है तो मुझे बुलाया नहीं गया है तो मैं इस कार्यक्रम में क्यों जाऊं.
कुंभ मेले पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि सरकार सबको नहलाकर बैकुंठ भेजने की तैयारी कर रही है लेकिन हम तो आज तक कई बार शव जलाने के बाद गंगा स्नान किए लेकिन हम तो धरती पर ही हैं बैकुंठ नहीं गए.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार पर यूपी के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इसके लिए SC-ST पर सरकार के निर्णय और योगी अदित्यनाथ के हनुमान जी को लेकर दिए गए बयान को जिम्मेदार ठहराया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion