कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने 2017 में राजभर समाज को आरक्षण देने की शर्त पर चुनाव के दौरान भीड़ जुटाई थी और मुझे आरक्षण देते हुए कैबिनेट मंत्री बना दिया लेकिन राजभर समाज को आज तक आरक्षण नहीं मिला राजभर समाज से बीजेपी वादाखिलाफी कर रही है, जिसका नतीजा उनको भुगतना पड़ेगा.
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सीट बंटवारे पर उनके नाराजगी होने का आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मैं बीजेपी से यही कहूंगा कि वह मेरी मांगों को मान ले मुझे एक भी सीट नहीं चाहिए जो ओमप्रकाश राजभर का वादा है. दरअसल ओमप्रकाश राजभर पिछड़ी जाति के 27 परसेंट आरक्षण को तीन भागों में बांटने की मांग कर रहे हैं.
वहीं 29 दिसंबर को गाजीपुर में होने वाले कार्यक्रम के बारे में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गाजीपुर में जो कार्यक्रम किया जा रहा है वह राजभर समाज से छलावा है. सुहेलदेव के नाम पर तो डाक टिकट जारी किया जा रहा है लेकिन उनके नाम के आगे महाराज नहीं लगाया जा रहा है. यही नहीं उन्होंने कहा कि वो जानना चाहेंगे कि डाक टिकट जारी करने से किसको फायदा पहुंचेगा अगर उनको सच में महाराजा सुहेलदेव को सम्मान देना है तो राजभर समाज के गरीब और वंचित लोगों को आवास, रोजगार और शौचालय प्रदान करें.
ऱाजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव से पहले डाक टिकट जारी कर राजभर वोटों को प्रभावित करने के लिए यह कार्यक्रम कर रही है. वहीं जब कैबिनेट मंत्री से पूछा गया कि क्या वह उस कार्यक्रम में जाएंगे तो उन्होंने इस से साफ इनकार करते हुए कहा कि मुझे बुलाया नहीं गया है, अगर बुलाया भी जाएगा तो मैं वहां नहीं जाऊंगा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज तक पूर्वांचल में कहीं भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ है तो मुझे बुलाया नहीं गया है तो मैं इस कार्यक्रम में क्यों जाऊं.
कुंभ मेले पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि सरकार सबको नहलाकर बैकुंठ भेजने की तैयारी कर रही है लेकिन हम तो आज तक कई बार शव जलाने के बाद गंगा स्नान किए लेकिन हम तो धरती पर ही हैं बैकुंठ नहीं गए.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार पर यूपी के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इसके लिए SC-ST पर सरकार के निर्णय और योगी अदित्यनाथ के हनुमान जी को लेकर दिए गए बयान को जिम्मेदार ठहराया है.