वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने उनका स्वागत किया. हवाईअड्डे से वह सीधे डीएलडब्ल्यू चले गए. डीएलडब्ल्यू पहुंचने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बहुओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा बहुओं से कुछ देर बात भी की. यहां से वह सड़क मार्ग से शाम साढ़े पांच बजे के करीब नरउर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय के पहुंचे.
यहां पर बच्चों ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया. मोदी ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ बातचीत की और बच्चों के साथ ही अपना जन्मदिन मनाया. पीएम ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें खेल को विशेष महत्व देना चाहिए, बाहर खेलने जरूर जाना चाहिए. ये बहुत जरूरी है.
बता दें कि विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस हैं. पीएम मोदी ने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और कहानी सुना कर उससे जुड़े सवाल जवाब भी किये. बच्चों के जवाब से पीएम मोदी खुश हुए और बच्चों को गिफ्ट भी दिया.
पीएम मोदी को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन पर एक छोटी से फ़िल्म भी दिखाई गई, इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बच्चों को किताबों और लाइब्रेरी के ज़रिए स्मार्ट बनाया जा सकता है.
पीएम मोदी ने बच्चों से विश्वकर्मा जयंती के बारे में भी सवाल पूछे साथ ही साथ स्वच्छता का महत्व बच्चों को समझाया.पीएम ने अपना जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, रिटर्न गिफ्ट पाकर तो बच्चे फूले नहीं समा रहे हैं.
वह प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से तैयार बदलता बनारस, प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर तैयार ऑडियो विजुअल देखेंगे. इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी.
प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के जरिए संसदीय क्षेत्र काशी की जनता को 600 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इनमें 486.21 करोड़ के 10 लोकार्पण और 71.18 करोड़ रुपये के तीन शिलान्यास शामिल हैं.
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने मोदी को ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी.