वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हुए हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे तोगड़िया ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में न तो किसान सुरक्षित है, न जवान और तो और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के रहने के लिए अपना घर भी नहीं है.
डॉ तोगड़िया वाराणसी स्थित काशी सुमेरू पीठ के शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती के मठ पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में विभिन्न मामलों को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कोर्ट में चल रहे राम मंदिर विवाद के बारे में बात करते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण संसद में कानून बनाकर ही करना चाहिए. इन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी ने वादा किया था कि जब वह सत्ता आएगी तो संसद में कानून बनाकर राम मंदिर बनाएगी. तोगड़िया ने कहा कि इसी वादे को लेकर आडवाणी जी की सोमनाथ से अयोध्या तक कि यात्रा निकाली थी.
उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अभी भी समय है, बीजेपी सरकार अध्यादेश लाकर राम मंदिर का निर्माण शुरू कराए. तोगड़िया ने बताया कि उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा मीटिंग के लिए समय मांगा है. उन्होंने बताया कि इस मीटिंग का प्रमुख मुद्दा राम मंदिर निर्माण का ही है. तोगड़िया ने सीएम योगी के गुरु महंत अवैद्यनाथ का नाम लेते हुए कहा कि राम मंदिर ला निर्माण उनका संकल्प और सपना था. उनके शिष्य योगी आदित्यनाथ इस सपने को पूरा करते हैं तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.
प्रवीण तोगड़िया ने भरोसा जताया कि किसान, रोजगार, शिक्षा और राम मंदिर को लेकर उनके लिखे पत्र का संज्ञान लेकर योगी आदित्यनाथ उन्हें समय देंगे. उन्होंने दोहराया कि या तो बैठकर राम मंदिर बनाने का रास्ता ढूंढना होगा या फिर संसद में कानून बनाएं या फिर अध्यादेश लाया जाए.
सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसको अंजाम देने वाले एयर फोर्स के मुखिया ने कोई आंकड़ा नही दिया. दूसरा कोई आंकड़ा दे रहा है. आंकड़ा देने वाले सेना का अपमान कर रहे हैं. एयर स्ट्राइक हुई तो आतंकवादी हमला बंद हो जाना चाहिए और सैनिकों का शहीद होना भी बंद होना चाहिए. उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी के 52 महीनों के शासनकाल में 488 सैनिक शहीद हुए हैं. बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक भी सैनिक शहीद नहीं होना चाहिए था, लेकिन स्ट्राइक के बाद 2 मेजर और 10 से ज्यादा सैनिक शहीद हो चुके हैं.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कभी पाकिस्तान के 2 टुकड़े किये थे, इस बार पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेना को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. शौर्य और पराक्रम सेना का है, उसपर किसी को राजनीति करने का हक नहीं है. विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर उन्होंने इसे सफलता बताया लेकिन कहा कि अभी भी महाराष्ट्र का जाधव पाक के जेल में है. गुजरात के सैकड़ों मछुआरे पाक की जेल में है. सरकार को उनको भी लाकर अभिनंदन करना चाहिए.
लोकसभा चुनावों की तैयारी के सवाल पर तोगड़िया ने कहा कि अबकी बार हिंदुओ की सरकार चाहिए और वर्तमान सरकार भी हिंदुओं की होती तो राम मंदिर बन गया होता. सन्त कबीर नगर में बीजेपी सांसद द्वारा बीजेपी के ही विधायक की जूते चप्पलों से पिटाई के सवाल पर कहा कि जनता इनका आचरण देख रही है.