नई दिल्ली: सियासत में कहावत है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है. इस वक्त यूपी की सियासत में चुनावी में सरगर्मी जोर पर हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि यूपी में सत्ता की चाबी किसते हाथ लगेगी. यूपी में सभी पार्टियों के नेता बहुत की ही बात कर रहे हैं. अलग अलग चैनलों के ओपिनियन पोल पर के जरिए जानिए किस पार्टी के दावे में कितना दम है.
ABP न्यूज और लोकनीति CSDS का सर्वे
- एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 187 से 197 सीटें मिलने का अनुमान है
- वहीं बीजेपी को 118 से 128 सीटें मिलती दिख रही हैं
- जबकि मायावती को सिर्फ 76 से 86 सीटों का अनुमान है
ABP न्यूज और लोकनीति CSDS के सर्वे में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा.
टाइम्स नाउ और VMR का सर्वे
- बीजेपी को 202 सीटें मिलती दिख रही हैं
- एसपी गठबंधन को 147 सीटें मिलने का अनुमान है
- वहीं मायावती को सिर्फ 47 सीटें मिलने की संभावना है
टाइम्स नाउ और VMR का सर्वे बीजेपी को साफ बहुमत दे रहा है. इस सर्वे में राहुल-अखिलेश की दोस्ती दूसरे नंबर पर है.
द वीक और हंसा रिसर्च का सर्वे
- बीजेपी को 192 से 196 सीटें मिलने का अनुमान है
- एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 178 से 182 सीटें
- और मायावती को महज 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है
इस सर्वे के मुताबिक कोई भी दल सरकार तो नहीं बना रहा लेकिन बीजेपी सबसे बड़े दर के रूप में उभर कर सामने आएगी. ये तीनों सर्वे इसी महीने की हैं. हर सर्वे के के अलग अलग नतीजे हैं लेकिन नतीजों का असली पता तो 11 मार्च को ही लगेगा.