झारखंड: प्रवासी कामगारों से भरे वाहन की ट्रक से टक्कर, 3 लोगों की मौत
प्रवासी कामगारों से भरी गाड़ी झारखंड के जमशेदपुर से 1,400 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रही थी. इसमें 7 प्रवासी सवार थे. इस दौरान बाइक सवार को बचाने की कोशिश में एक्सीडेंट हो गया.
कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से अपने राज्य वापस लौट रहे प्रवासी कामगारों के साथ हादसे का एक और मामला सामने आया है. झारखंड के रामगढ़ जिले में प्रवासी कामगारों को ले जा रहे एक वाहन की ट्रक से भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. वाहन झारखंड के जमशेदपुर से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रहा था. इस दौरान रामगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर ट्रक से भिड़ने के बाद प्रवासी कामगारों से भरी गाड़ी 20 फुट गहरे नाले में जा गिरी.
मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में हादसा एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सात प्रवासी कामगारों को ले जा रहे वाहन चालक ने एक मौटर साइकिल सवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में उसका वाहन पर संतुलन खो गया और ट्रक से टकरा गया.
एसपी ने बताया कि वाहन और ट्रक के बीच में आए मोटरसाइकिल सवार की भी मौत हो गई. बाकी दो मृतकों की पहचान की जा रही है. जमशेदपुर और मुजफ्फरनगर के बीच की दूरी करीब 1,400 किलोमीटर की है
अधिकारी ने कहा कि घायलों में अधिकतर प्रवासी कामगार हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रांची में सरकार द्वारा संचालित राजेन्द्र चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान भेज दिया.
प्रवासी कामगारों के साथ हादसे का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटरी पर सो रहे प्रवासियों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई थी. इस हादसे में 16 प्रवासियों ने अपनी जान गंवाई थी.
ये भी पढ़ें
औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर चश्मीदद- 'मैं पीछे था, वह सोए हुए थे, मेरी आवाज उनतक नहीं पहुंच सकी'
कोरोना मरीज की मौत के बाद सील किया गया नोएडा का फ्लिक्स हॉस्पिटल