एक्सप्लोरर
Advertisement
PM मोदी के पहुंचने से पहले लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी, सिर्फ 10 लोग बैठ पाएंगे पास
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह से चौकस की गई है. मोदी शनिवार व रविवार को लखनऊ में रहेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह से चौकस की गई है. मोदी शनिवार व रविवार को लखनऊ में रहेंगे. प्रधानमंत्री हालांकि देर शनिवार शाम को कार्यक्रम में शिरकत के बाद दिल्ली लौट जाएंगे और रविवार को फिर आएंगे.
अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री शनिवार को 4.30 बजे अमौसी हवाईअड्डे पहुंचेंगे और शाम पांच बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर वह अमृत, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास योजना की 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
वह इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक राज्य के एक-एक लाभार्थी से बातचीत भी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लखनऊ, वाराणसी, बिजनौर, गाजीपुर व मिर्जापुर के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. इसके बाद रात में वह दिल्ली वापस लौट जाएंगे. इसके बाद रविवार को औद्योगिक निवेश के लिए ग्राउंड सेरेमनी के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.Lucknow: Preparations are underway at the event location for "Transforming Urban Landscape", where Prime Minister Narendra Modi will be inaugurating several development projects today. pic.twitter.com/mAyx8SpcT2
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2018
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए गोमती नगर को किले में तब्दील कर दिया गया है जबकि हवाईअड्डे से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के पास केवल 10 लोगों को बैठने की इजाजत दी गई है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉ,दिनेश शर्मा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल हैं.Lucknow: UP CM Yogi Adityanath reviewed preparations for PM Narendra Modi's visit on July 28 & 29, last night. PM will inaugurate projects worth Rs 60,000 crore. pic.twitter.com/eDmq544s4I
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion