लखनऊ: छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत पांच राज्यों में बीजेपी को मिली निराशा के बीच विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने इसे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी का नतीजा करार देते हुए आज कहा बीजेपी के पास अब भी भूल सुधार का कुछ वक्त बाकी है. विहिप के केन्द्रीय सलाहकार पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ की धुन में भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण में हो रही देरी से राम भक्तों ने उस दल से किनारा किया है, जिसके घोषणा पत्र में यह विषय प्रमुखता से रहा था.


उन्होंने कहा,"अभी समय है, इस (मंदिर जैसे) सर्वस्पर्शी विषय का, जो हिंदुओं के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन मूल्यों से जुड़ा हुआ है, उसका समाधान निकाला जाना चाहिए."


सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान वे राज्य हैं, जिनका भगवान राम की जन्मभूमि से प्रारंभ से ही गहरा संबंध रहा है. इन राज्यों ने राम जन्मभूमि आंदोलन को व्यापक गति प्रदान की है. मंदिर से जुड़े सभी आंदोलनों में यहां के राम भक्तों ने हर तरह से सहभागिता की. आंदोलन के दौरान ही राम भक्तों ने इन राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनवायी थी.


उन्होंने कहा कि आज का चुनाव परिणाम दरअसल, कांग्रेस की जीत नहीं बल्कि श्रीराम भक्तों का कुछ क्षणों के लिये मोहभंग है. अब भी समय और संकेत है कि बीजेपी राम मंदिर निर्माण के लिये जनभावनाओं का आदर करे और आगे का परिणाम अपने अनुकूल बनाए.


गौरतलब है कि विहिप केन्द्र की बीजेपी सरकार पर कानून बनाकर मंदिर निर्माण के लिये लगातार दबाव डाल रही है. इसके लिये वह जगह-जगह धर्म सभाएं आयोजित कर रही है.


अखिलेश यादव ने भी साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- अबकी बार, खो दी सरकार 


आम आदमी पार्टी बोली- चुनाव नतीजों से साफ है कि जनता बीजेपी से खुश नहीं है 


बीजेपी की ओर से संबित पात्रा ने स्वीकार की हार, कहा- जनता बीजेपी से नाराज नहीं 


छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन: कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम पद का चेहरा? 


झूठे वादों और नफरत की सियासत से ऊबी जनता ने बीजेपी को दिया करारा जवाब- अखिलेश