हिन्दुओं को विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आयेगा: विहिप
विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने बुधवार को कहा कि हिन्दू समुदाय के लोगों को भरोसा है कि उच्चतम न्यायालय का फैसला अयोध्या में राम मंदिर बनाये जाने के पक्ष में आयेगा.
लखनऊ: विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने बुधवार को कहा कि हिन्दू समुदाय के लोगों को भरोसा है कि उच्चतम न्यायालय का फैसला अयोध्या में राम मंदिर बनाये जाने के पक्ष में आयेगा. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिये पत्थर तराशने का काम पूरा हो चुका है.
राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'देश के लोगों को हिन्दू समुदाय के लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए. पिछले 500 सालों से अयोध्या में राम मंदिर बनाये जाने के लिये संघर्ष लगातार जारी है, अब और ज्यादा इंतजार नही होता.'
उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को अयोध्या में विहिप 'धर्म सभा' का आयोजन कर रही है और उनका दावा है कि इस कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग हिस्सा लेंगें. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दुओं की भावनाओं को सरकार और अदालत तक पहुंचाना है.
विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) ने लोकसभा-2019 से पहले अयोध्या में श्रीराममंदिर के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है.
इस महीने देश के 545 सांसदों से विश्व हिन्दू परिषद राममंदिर निर्माण के लिए समर्थन मांगेगा. बीएचपी चाहता है कि संसद के शीतकालीन सत्र में राममंदिर निर्माण मुद्दे पर केन्द्र बिल लाये. उनका कहना है कि जो सांसद राम का विरोध करेगा, उसे 2019 में देश की जनता का विरोध भी सहना होगा.