झांसी: फर्जी एन्काउंटर के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर लेखराज सिंह ने पुलिस को चकमा देकर झांसी सिटी से 100 किमी दूर जेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बीते दिनों जिले की मऊरानीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर सुनीत सिंह और हिस्ट्रीशीटर लेखराज सिंह यादव के बीच एन्काउंटर को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें बर्खास्त इंस्पेक्टर सुनीत सिंह हिस्ट्रीशीटर एसपी ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह यादव को एन्काउंटर की लिस्ट में सबसे आगे बता रहे थे.
लेखराज पर दर्ज हैं 5 दर्जन से अधिक मुकदमे
मामला तब संगीन हो गया था जब इसी मामले को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल हुआ था. लेखराज सिंह यादव समाजवादी पार्टी का नेता है और बंगरा ब्लॉक का पूर्व ब्लॉक प्रमुख है. इस बदमाश की अपने इलाके में फिल्म शोले के गब्बर सिंह की तरह दहशत है.
लेखराज पर 5 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस पर बीजेपी नेता समेत दो लोगों की हत्या का इल्जाम भी लग चुका है. लेखराज सिंह ने फर्जी एनकाउंटर और रंगदारी केस में झांसी की गरौठा तहसील में स्थित ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कोर्ट में सरेंडर कर दिया. लेखराज के साथ इतनी भीड़ थी कि पुलिस वाले इसे छू भी नहीं पाए.
तेज रफ्तार तूफान ने ली करीब 50 लोगों की जान, आगरा में हुआ सबसे अधिक नुकसान
यह पूरा मामला कस्बा रानीपुर से शुरू होता है. रानीपुर में एसपी से कई बार सस्पेंड हो चुके लेखराज सिंह का बेटा भगत सिंह नगर पंचायत का वर्तमान में चेयरमैन है. उसका इतना रसूख है कि भगत यहां से निर्दलीय चुनाव जीता. इसी नगर पंचायत में रानीपुर निवासी बीजेपी नेता प्रदीप गुप्ता पार्षद है.
इसी प्रदीप गुप्ता ने बीते दिनों लेखराज सिंह, भगत सिंह और अन्य पर रंगदारी का मुकदमा ठोका था. इसी मुकदमे के लिए कोतवाल सुनीत सिंह लेखराज सिंह से एनकाउंटर की चर्चा कर रहा था. इसी मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष ने सुनीत सिंह स लेखराज पर कहा था कि वह अपने दुश्मन को कहकर मारते हैं.
ऑडियो के वायरल होने के बाद पूरे यूपी में आ गया था भूचाल
वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर ने हिस्ट्रीशीटर को बबीना के विधायक राजीव पारीछा और बीजेपी के जिलाध्यक्ष को मैनेज करने की सलाह दे डाली थी. वहीं खुद को वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर ने खुद को हत्यारा बताकर अपनी खूब पीठ थपथपाई थी. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पूरे यूपी में भूचाल आ गया था.
शासन प्रशासन के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. डीजीपी के आदेश पर इंस्पेक्टर सुनीत सिंह को पुलिस विभाग से हटा दिया गया था.
लेखराज के वकील ने कहा बेकसूर है लेखराज
लेखराज कितना शातिर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमीरपुर सीमा से सटे गरौठा तहसील में स्थित जेएम कोर्ट में वह सरेंडर करने गया. गरौठा झांसी से 100 किमी दूरी पर स्थित है. लेखराज के वकील सूरज यादव का साफतौर पर कहना था कि लेखराज बेकसूर है.