बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस की दरिंदगी का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दो पुलिस वालों पर दो छोटे और गरीब बच्चों को चोरी के शक में बड़ी बेरहमी से पीटने का आरोप लगा. इस घटना की एक वीडियो में सामने आई है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि पुलिसवाले बच्चों को कितनी बेरहमी से पीट रहे हैं.


वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. वायरल वीडियो में दोनों पुलिस वाले दो छोटे और गरीब दिख रहे बच्चों को बारी-बारी से दरिंदों की तरह पीट रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ में से भी कोई इन नन्हें बच्चों की मदद के लिए आगे आता है.



दोनों पुलिस वालों ने इन बच्चों को सरेआम हैवानों की तरह इसलिए पीटा क्योंकि उनपर गंगा स्नान करने आए किसी श्रद्धालु की जेब से मोबाइल फोन और रुपये चोरी करने का गायब करने का शक था. भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस की इस दरिंदगी पर सवाल उठने लगे. लिहाजा, अफसरों को दोनों पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी.


बच्चों पर कहर बरपाने वाले दोनों पुलिसवाले बुलंदशहर के रामघाट थाने में तैनात थे. इनमें से एक हेड कांस्टेबल राकेश है और दूसरा उसका साथी. इन दोनों का निलंबन भी सिर्फ इसलिए हो सका, क्योंकि किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया.


यहां देखें वीडियो