एक्सप्लोरर
Advertisement
UP: सहारनपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या का वीडियो वायरल, 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज
सहारनपुर में 18 जून को हुई मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में बीती 18 जून को मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. युवक की पिटाई का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से युवक को ग्रामीणों ने घेर रखा है और उसे बेहरमी से पीट रहे हैं. जिस मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की हत्या कर दी गई, उसका नाम इसरार (35) बताया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों का कहना
मृतक के परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक इसरार ने पहले धारदार हथियार से एक छोटे बच्चे पर हमला किया था, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसपर हमला बोल दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
11 लोगों पर मुकदमा दर्ज
एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. एफआईआर में बताया गया है कि 18 जून की शाम 6.30 बजे इसरार ने ग्राम इमलिया में एक लड़के के हाथ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था और उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया. इसके बाद उसने गांव देहरा में एक 7 साल के बच्चे पर धारदार हथियार से हमला किया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे घेरकर खूब पीटा. जिसमें उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement