जातीय गठजोड़ बीजेपी हरा नहीं पाएगा, कैराना में खिलेगा कमल: विजय बहादुर पाठक
बीजेपी के प्रदेश महासचिव एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि विपक्ष लाख कोशिश कर ले लेकिन उनका जातीय गठजोड़ बीजेपी को नहीं हरा पाएगा.
![जातीय गठजोड़ बीजेपी हरा नहीं पाएगा, कैराना में खिलेगा कमल: विजय बहादुर पाठक vijay bahadur pathak statement on kairana bypoll जातीय गठजोड़ बीजेपी हरा नहीं पाएगा, कैराना में खिलेगा कमल: विजय बहादुर पाठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/10134227/vijay-bahadur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ/कैराना: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों में करारी शिकस्त झेलने के बाद बीजेपी ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में किलेबंदी शुरू कर दी है. प्रदेश महासचिव एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि विपक्ष लाख कोशिश कर ले लेकिन उनका जातीय गठजोड़ बीजेपी को नहीं हरा पाएगा.
पाठक ने कहा कि कैराना लोकसभा उपचुनाव और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष सही मायने में अपने भीतर के दांव पेंच में उलझा हुआ है. दूसरी तरफ विपक्ष जातीय गठजोड़ बीजेपी को हराने के लिए बना रहा है न कि अपने जीतने के लिए.
कैराना से जुड़ी हर खबर के लिए क्लिक करें
पाठक ने कहा, "कैराना में कमल खिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और लोक कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत पार्टी को जीत मिलेगी. यह जीत हमें काफी बल प्रदान करेगी."
विधान परिषद सदस्य ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी पार्टी को बचाने की लडाई लड़ रहे हैं. इसीलिए वह जातीय गठजोड़ की कवायद में जुटे हैं, लेकिन कैराना में उनका मंसूबा कामयाब नहीं होगा. यहां मोदी की नीतियों की जीत होगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने किया कैराना और नूरपुर में जीत का दावा
गौरतलब है कि कैराना से सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर विधानसभा सीट पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के निधन के बाद ये सीटें खाली हुई थी. कैराना से जहां हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह भाजपा उम्मीदवार हैं, वहीं नूरपुर में अवनी सिंह को भाजपा ने मैदान में उतारा है. उपचुनाव के लिए मतदान 28 मई को होना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)