सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के थाना कुड़वार क्षेत्र के महराजगंज में बुधवार सुबह अज्ञात लोगों ने शादीपुर की प्रधान नफीसा बानो के पति मोइनुद्दीन और उनके देवर नूरुद्दीन को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से प्रधान के पति की मौत हो गई जबकि देवर की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के मकान, दुकान और वाहनों में आग लगा दी. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो सका. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.


पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सतीश शुक्ला ने बताया कि थाना कुड़वार क्षेत्र की ग्राम प्रधान नफीसा बानो के पति मोहम्मद मोइनुद्दीन (40) व देवर नूरुद्दीन (25) सुबह लगभग 11 बजे महराजगंज बाजार गए थे. बाजार में कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान दूसरे पक्ष ने गोली चला दी. आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मोइनुद्दीन को मृत घोषित कर दिया और उसके छोटे भाई नूरुद्दीन की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.



सूचना मिलने के बाद एसपी शिवहरि मीणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी ने पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. लोगों से पूछताछ करने पर दोनों के बीच पुराना विवाद होने की बात भी सामने आई है. हालात को देखते हुए एसपी ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.


यह भी पढ़ें: 



यूपी: कोरोना संक्रमित होने के संदेह में तीन घंटे सड़क पर पड़ा रहा बुजुर्ग का शव, अचानक हुई थी मौत


गोंडा: आम के पेड़ को काटने को लेकर खूनी संघर्ष, भाई ने कुल्हाड़ी से कर दी चचेरे भाई की हत्या