नई दिल्ली: पश्चिमी यूपी में गुंडों के बीच पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा. सहारनपुर में कल एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला बोल दिया. पुलिसवालों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया और भीड़ ने लूट के आरोपी को भी हिरासत से छुड़ा लिया. इस पिटाई कांड में दारोगा समेत तीन पुलिस वाले बुरी तरह जख्मी हुए हैं.


सहारनपुर के झिंझाना थाना क्षेत्र में पुलिसवाले अलाउद्दीनपुर गांव मे लूट के आरोपी बदमाश रंधावा को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस ने बदमाश रंधावा को गिरफ्तार कर जीप में बिठाया ही था कि अचानक भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिसवाले जब तक संभल पाते तब तक गांववालों ने हमलाकर बदमाश को छुड़वा लिया.


इस घटना में एसओ अरुण कुमार पंवार, एसआई रामपाल राठी, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार और कांस्टेबल गोपाल को गांववालों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. इस घटना में एसओ अरुण पंवार, कास्टेबल गोपाल और रामपाल घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.