यूपी: बंदरों को भगाने के लिए गांव वाले बने भालू, जानें- क्या है पूरा मामला
यूपी के शाहजहांपुर के एक गांव में बंदरों के आतंक से निपटने के लिए ग्रामीणों ने अनोखा तरीका अपनाया. गांव वालों ने भालू की खाल और मुखौटा पहनकर बंदरों को भगाया.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पास बंदरों के आतंक से निपटने का नायाब तरीका अपनाया. बंदरों को भगाने के लिए दो युवकों ने भालू की खाल पहनकर गांव में घूमने लगे. भालूओं को देखकर बंदर भाग जाते हैं. लेकिन वन विभाग ने बंदरों को भगाने के कोई प्रयास नही किए.
दरअसल, बंदरों को भगाने के लिए अफगान गांव के लोगों ने यह तरीका अपनाया. इस गांव की आबादी पांच हजार है, लेकिन यहां उत्पाती बंदरों की तादाद 10 हज़ार से भी ज्यादा है.
गांव के लोगों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़ने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बंदरों को खुद ही भगाने का फैसला किया. गांव के ही दो युवकों ने भालू की खाल और मुखौटा पहनकर बंदरों से निपटने का प्लान बनाया.
जैसे ही ये युवक गांव में निकले वैसे ही बंदरों में भगदड़ मच गई. भालू की शक्ल देख कर बंदर गांव छोड़कर भागने लगे. भालू के कपड़े पहने यह युवक रोजाना 2 से 3 घंटे गांव में घूमकर बंदरों को भगाते हैं.
हालांकि, भालू के इस रूप को देख कर बंदर तो गांव छोड़ कर धीरे-धीरे भाग रहे हैं लेकिन भालू की खाल पहने इन युवकों के लिए मुसीबत बढ़ गई है. इन्हें देख कर गांव के कुत्ते इन पर भौंकने लगते हैं, काटने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें
बिहार: RJD और JDU के बीच पोस्टर वॉर जारी, अब RJD ने जारी किया नया पोस्टर RJD ने शुरू की बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, आरक्षण के आधार पर बनी पार्टी जिलाध्यक्षों की सूची की जारी