गोरखपुर : पीडब्ल्यूडी की गांव से जा रही टूटी पिच रोड को ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया. जब बरसात आई तो सड़क पर पानी जमा हो गया. ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर इसकी शिकायत की, तो ग्राम प्रधान ने उस पर मिट्टी गिरवा दी. मिट्टी डालने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई. नतीजा गुस्साए ग्रामीणों ने भी विरोध की अनोखी तरकीब निकाली और वहां धान की रोपाई कर दी.
भटहट विकास खण्ड के ग्राम पंचायत समदार खुर्द के बीचों-बीच से गुजरने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क काफी दिनों से जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. बरसात से सड़क पर जलजमाव होने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है. गांव के अल्पसंख्यक लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भी नाली के सड़क पर जमा गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. समदारखुर्द के टोले पर ग्रामीणों के घरो के पानी निकासी के लिये बनाई गई नाली भी जर्जर हो चुकी है. जिसका गंदा पानी जर्जर मार्ग पर भरा हुआ है. जलजमाव के कारण अक्सर दुर्घटना के भी असार बने रहते है.
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भी दिया था. अधिकारियों के निर्देश पर मार्ग को ठीक करने की बजाय जल-जमाव वाली सड़क पर जिम्मेदारों द्वारा मिट्टी गिरा दिया गया. ऐसे में हालात बद से बदतर हो गए.
जब अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं हुईं, तो उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका निकाला. उन्होंने सड़क पर गिरी मिट्टी में धान की रोपाई कर दी. विरोध प्रदर्शन में समीउज्जमा, सिदिक, नदीम अहमद,अबीर, हाफिजुल्लाह, साबिर आदि लोग मौजूद रहे.
इस संबंध में ग्राम प्रधान विरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी की है. कुछ दिन पहले जब सड़क की मरम्मत हो रही थी, तो कुछ लोगों ने ठेकेदार से विवाद कर लिया. नाराज ठेकेदार ने बीच में छोड़कर दोनों तरफ सड़क बनाकर चला गया. इसी कारण समस्या उत्पन्न हुई है.