नई दिल्ली: चमकी प्रभावित बिहार के हरिवंशपुर गांव में नेतागीरी चमकाने गए वैशाली के सांसद पशुपति पारस और विधायक राजकुमार साह को जनता ने घेर लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई. स्थानीय विधायक और एलजेपी के नेता राजकुमार साह को स्थानीय लोगों ने बंधक भी बना लिया.


स्थानीय लोगों की सांसद और विधायक से जमकर बहस भी हुई. इसके बाद विधायक राजकुमार साह पैसे देकर छूटे. बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों में बच्चों पर कहर बनकर टूटने वाली बीमारी 'चमकी बुखार' से पीड़ित बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. बच्चों की मौत का आंकड़ा 150 को पार कर चुका है.


इससे पहले आज मुजफ्फरपुर के अस्पताल में बिहार कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. कांग्रेस नेता सरकार और सरकार की व्यवस्था को लेकर कोसने लगे. कांग्रेस पार्टी के नेताओं की वजह से मुजफ्फरपुर अस्पताल में आज हंगामा हुआ. इस हंगामे की वजह से मरीजों के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के नेताओं ने मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भीड़ जुटाकर बच्चों के इलाज में बाधा डाली.


मध्य प्रदेश: नीमच में जेल तोड़कर फरार हुए 4 कैदी, तलाशी अभियान जारी


यह भी देखें