राम मंदिर बीजेपी के एजेंडे से कभी भी बाहर नहीं था: विनय कटियार
प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र में भाग लेने आये कटियार ने कहा, ‘‘बाबर के एजेंडे में राम मंदिर तोड़ना था, तो अब हर राम भक्त के एजेंडे में राम मंदिर बनवाना है. राम मंदिर न तो कभी बीजेपी के एजेंडे से बाहर था और न ही होगा.’’
मेरठ: बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष विनय कटियार ने कहा कि राम मंदिर न तो कभी बीजेपी के एजेंडे से बाहर था और न ही होगा. प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र में भाग लेने आये कटियार ने कहा, ‘‘बाबर के एजेंडे में राम मंदिर तोड़ना था, तो अब हर राम भक्त के एजेंडे में राम मंदिर बनवाना है. राम मंदिर न तो कभी बीजेपी के एजेंडे से बाहर था और न ही होगा.’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. लंबे समय से पार्टी में हो रही अनदेखी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें काफी कुछ दिया है.
राम मंदिर मुद्दे पर ही अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि ताकत के दम पर राम मंदिर बनकर रहेगा.
इसके पहले उत्तर-प्रदेश के चिकित्सा मंत्री और मेरठ के जिला प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा था कि राममंदिर हमारी-आपकी और पूरे देश की आस्था का प्रश्न है और अगर राममंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या ईराक या सऊदी अरब में बनेगा? सिद्धार्थनाथ सिंह मेरठ में एनएच-58 पर एक कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि चुनाव से ठीक पहले राममंदिर का मुद्दा उठा है, सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राममंदिर निर्माण की मनोकामना के लिए महादेव को कांवड़ चढ़ाना राजनीति नहीं, आस्था और श्रद्धा है. अगर इसे विरोधी बोतल से बाहर आया जिन्न कहते है तो ऐसा जिन्न बार-बार बाहर आना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि मंदिर का निर्माण कब शुरू होगा, सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि इसका निर्णय देश का सुप्रीम कोर्ट करेगा जहां इस मसले की सुनवाई चल रही है.