चुनाव आचार संहिता उल्लंघन: यूपी पुलिस ने अमित शाह को दी क्लीन चिट
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान कथित चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो अलग अलग मामलों में क्लीन चिट दी है.
अमित शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं
शनिवार को अंतिम रिपोर्ट दाखिल करते हुए पुलिस ने बताया कि शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं. इन दोनों मामलों में शिकायतकर्ताओं की ओर से आपत्ति दर्ज करने के लिए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने दिन तय कर दिए हैं.
अभियोजन पक्ष के अनुसार अदालत ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए बाबूराम मामले में 17 जनवरी की तारीख जबकि रामकुमार के मामले में तीन जनवरी की तारीख तय की है.
‘अगर मोदीजी जीतते हैं तो ‘मुल्ला’ मुलायम की सरकार गिर जाएगी’
बीजेपी नेता पर बरवर गांव में आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप था. अमित शाह ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘अगर मोदीजी जीतते हैं तो ‘मुल्ला’ मुलायम की सरकार गिर जाएगी.’’ चुनाव आयोग के निर्देश पर बीजेपी नेता के खिलाफ ये मामले दर्ज किए गए थे जिसके कारण बीजेपी नेता के उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया गया था.