इलाहाबाद : इलाहाबाद में आज सड़क हादसे में बीएससी के छात्र की मौत के बाद उसके नाराज़ साथियों ने जमकर हंगामा किया. नाराज़ स्टूडेंट्स ने छात्र को कुचलने वाली बस को आग को हवाले कर दिया जबकि कई दूसरे वाहनों पर पथराव कर उसमे तोड़फोड़ की. स्टूडेंट्स ने बस में आगजनी से पहले उसमे तोड़फोड़ भी की और उसे पलट दिया था.
किराए को लेकर हुई थी बस के कंडक्टर से कहासुनी
छात्रों के हंगामे के चलते घटनास्थल झूंसी इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पर पाया. आरोप है कि जिस बस से कुचलकर छात्र की मौत हुई, वह उसी में सफर कर रहा था. किराए को लेकर उसकी बस के कंडक्टर से कुछ कहासुनी हुई थी, जिसमे उसे चलती बस से उतरना पड़ा था.
बीएससी की पढ़ाई कर रहा था मृतक अनुराग
इलाहाबाद के बाबागंज इलाके का रहने वाला अनुराग सिंह झूंसी इलाके के एक कालेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था. आज दिन में वह जिस बस से कालेज जा रहा था, उसी से उतरते समय पिछले पहिए की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत होते ही बस के कंडक्टर और ड्राइवर मौके से फरार हो गए.
सड़कों पर उतर आए छात्र
अनुराग की मौत की खबर सुनते ही उसके साथ पढ़ाई करने वाले छात्र सड़कों पर उतर आए. उन्होंने सबसे पहले हादसे का सबब बनी बस में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. बस बीच सड़क धू- धू कर जल उठी. नाराज़ छात्रों ने कई दूसरे वाहनों में भी पथराव कर उनमे तोड़फोड़ की. पुलिस का कहना है कि आरोपी बस ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश की जा रही है.