एबीपी न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में जिस मैसेज़ को झूठा करार दिया था, नीतीश कुमार के मंत्री कर रहे हैं उसे वायरल
मंत्री से हमारे बिहार संवाददाता प्रकाश कुमार ने फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि वो ये मैसेज़ अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को भेज रहे हैं जिससे की आने वाले चुनाव में शिथिल न हों.
![एबीपी न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में जिस मैसेज़ को झूठा करार दिया था, नीतीश कुमार के मंत्री कर रहे हैं उसे वायरल viral message send in group by minister Pramod Kumar एबीपी न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में जिस मैसेज़ को झूठा करार दिया था, नीतीश कुमार के मंत्री कर रहे हैं उसे वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/13120522/Pramod-Kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः एबीपी न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में जिस वायरल मैसेज़ को झूठा करार दिया था उसे नीतीश कुमार के मंत्री लोगों को वाट्सऐप पर लोगों के भी शेयर कर रहे हैं. बिहार में बीजेपी कोटे से कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार इसी मैसेज को अपने समर्थकों के बीच फैला रहे है जो बिल्कुल झूठ है. पटना के मीडिया ग्रुप में मंत्री की ओर से रात के 11 बजकर 11 मिनट पर वाट्सएप से मैसेज़ आता है, ''3 प्रतिशत और वोट आता तो बीजेपी को चौवालीस सीटें आ जाती.''
कला एवं संसकृति मंत्री ने इस वायरल मैसेज़ की सत्यता जानने की कोशिश भी नहीं की. सीधे मैसेज़ को कई ग्रुप में भेज दिया. मंत्री से हमारे बिहार संवाददाता प्रकाश कुमार ने फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि वो ये मैसेज़ अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को भेज रहे हैं जिससे की आने वाले चुनाव में शिथिल न हों.
[gallery ids="1302167"]जब उनसे पूछा गया कि ये मैसेज आपको कहां से आया? उन्होंने जवाब दिया कि दिल्ली के अखबार में छपा है. मंत्री प्रमोद कुमार को पता ही नहीं कि सोशल मीडिया की खबर को वह अखबार की खबर बता रहे हैं. एबीपी न्यूज़ ने इस खबर की पड़ताल की और इसे झूठ और अफवाह बताया था. प्रमोद कुमार पहले पर्यटन विभाग दिया गया था बाद में इनका विभाग बदलकर कला एवं संस्कृति मंत्रालय में मंत्री बनाया गया.
दिल्ली चुनाव: क्या 3% अधिक वोटिंग होती तो बीजेपी 44 सीटें जीत जाती? जानिए- वायरल हो रहे मैसेज का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)