वायरल वीडियो विवाद: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- एसपी का बयान सभी मुसलमानों के लिए नहीं था
मेरठ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुस्लिमों के समूह को मेरठ के एसपी सिटी द्वारा पाकिस्तान चले जाने के लिए कहने वाले वीडियो वायरल हुआ था. जिसे लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी बात रखी है.
![वायरल वीडियो विवाद: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- एसपी का बयान सभी मुसलमानों के लिए नहीं था Viral video controversy- Deputy CM Keshav Prasad Maurya said - SP's statement was not for all Muslims वायरल वीडियो विवाद: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- एसपी का बयान सभी मुसलमानों के लिए नहीं था](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/08134651/Keshav-Prasad-Maurya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: मेरठ एसपी अखिलेश नारायण सिंह के वायरल वीडियो को लेकर जारी विवाद में अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनका बचाव किया है. केशव मौर्य ने कहा कि एसपी का बयान सभी मुसलमानों के लिए नहीं था, बलिकि उनके लिए था जो लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे. अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो मुसलमान युवकों को पाकिस्तान चले जाने को कह रहे थे. ये वीडियो 20 दिसंबर का है जिस दिन मेरठ में हिंसा हुई थी.
इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. बीएसपी सुप्रिमो मायावती. एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी बात रखी है.
एडीजी प्रशांत कुमार ने क्या कहा? इस पूरे मामले में एडीजी प्रशांत कुमार ने एसपी का बचाव करते हुए इसे सजिश का हिस्सा बताया है. प्रशांत कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो बीते 20 दिसंबर को मेरठ शहर में हुए उपद्रव के बाद का है. उन्होंने बताया, "इसमें तथ्य यह है कि वहां भारत विरोधी एवं पड़ोसी देश के जिंदाबाद के नारे लग रहे थे और कुछ लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के आपतिजनक पर्चे बांट रहे थे."
उन्होंने कहा कि इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) और अपर जिला अधिकारी (एडीएम) सिटी मौके पर गए थे. उन्होंने उपद्रवियों से कहा था 'आप जाना चाहते हैं तो कहीं भी जाएं, लेकिन यहां उपद्रव न करें."
उन्होंने कहा कि "घटना के एक सप्ताह बाद इस तरह के वीडियो वायरल होना विशेषकर जब कल शुक्रवार को शांति थी, एक साजिश का हिस्सा है, ताकि यहां के हालात सामान्य न हो पाएं."
वायरल वीडियो में क्या है? वायरल वीडियो में हाथ में डंडा और हेलमेट पहने हुए अफसर बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट पहनकर गली में जाते दिखाई पड़ रहे हैं. वह मोबाइल से वीडियो बनाते हुए गली में वापस मुड़ते हैं. एक समुदाय के लोगों से कहते हैं कि जो हो रहा है वह ठीक नहीं है. इस पर वहां खड़ा एक व्यक्ति कहता है कि 'जो लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं, वे गलत हैं.' इस पर अफसर कहते हैं कि 'उनको कह दो वे पाकिस्तान चले जाएं. कोई गलत बात मंजूर नहीं होगी.'
इस दौरान उन्होंने कहा, "यह गली मुझे याद हो गई है. जो एक बार याद कर लेता हूं तो उसे भूलता नहीं हूं. एक-एक आदमी को जेल भेज दूंगा. सुन लिया न."
यूपी हिंसा: नागरिकता कानून पर प्रदर्शन करनेवाले अब अपनी पहचान छिपाने के लिए कर रहे हैं ये काम
मेरठ SP के वायरल वीडियो पर बोले मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, अगर ये सही है तो- यह अस्वीकार्य है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)