एक्सप्लोरर
विवेक तिवारी मर्डर केस: आखिर कौन देगा विवेक की पत्नी कल्पना के इन सवालों का जवाब?
अपनी एक्सयूवी 500 से घर लौट रहे एपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की मौत पुलिस की गोली से हुई. आरोपी पुलिसवालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना ने पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.
![विवेक तिवारी मर्डर केस: आखिर कौन देगा विवेक की पत्नी कल्पना के इन सवालों का जवाब? vivek tiwari wife kalpana questions, lucknow vivek tiwari murder case विवेक तिवारी मर्डर केस: आखिर कौन देगा विवेक की पत्नी कल्पना के इन सवालों का जवाब?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/29132554/Vivek-wife-crying-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: अपनी एक्सयूवी 500 से घर लौट रहे एपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की मौत पुलिस की गोली से हुई. आरोपी पुलिसवालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. लेकिन इस घटना ने पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.
विवेक की पत्नी कल्पना ने कहा,"मेरी रात में डेढ़ बजे उनसे बात हुई थी. कल एपल फोन की लॉन्चिंग थी. वो लेट हो गए थे. सना को ड्रॉप करने गए थे. पौने तीन बजे मैंने फोन किया तो किसी ने कहा कि एक्सीडेंट हुआ है आप लोहिया पहुंचो."
लखनऊ पुलिस ने संदिग्ध समझकर एपल कंपनी के एरिया मैनेजर को गोली मारी
उन्होंने कहा,"डॉक्टरों ने एक्सीडेंट की बात कही थी, गोली की बात नहीं बताई थी. मैं एक्सीडेंट वाली जगह पर गई, गाड़ी पर गोली के निशान थे. अगर उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी थी तो कौन सा क्राइम किया था कि गोली चलाई, मुझे योगी जी से जवाब चाहिए."
कल्पना ने कहा,"योगी जी ने कौन सा कानून पास कर रखा है, कौन सा लॉ एंड ऑर्डर बना रखा है, पुलिस कह रही है कि वो आपत्तिजनक हालत में थे. मैं ये कहती हूं कि वो हमारा आपसी मामला है. पुलिस कह रही है कि गाड़ी चढाने लगे, भागे तो एक्सीडेंट हो गया. मैटर कुछ भी था लेकिन गोली चलाने का अधिकार किसने दिया."
विवेक तिवारी मर्डर: ये घटना डराती है क्योंकि सिर्फ शक होने पर यूपी पुलिस ने सीधे सिर में गोली मारी
उन्होंने कहा,"मुझे कहा गया कि आपत्तिजनक हालत में देखे गए थे, कॉन्सटेबल पर गाड़ी चढ़ाने लगे, भागे तो पिलर से टकरा गए. मुझे जवाब चाहिए सरकार से. मुझे रत्ती पर भरोसा नहीं पुलिस से. सना के घर कॉन्सटेबल बैठा रखे हैं. रीजन कुछ भी था, मेरे घर से अरेस्ट करती, पुलिस कौन होती है गोली मारने वाली."
उन्होंने कहा,"पुलिस ने विवेक की बिना किसी कारण से हत्या कर दी. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं रही है. योगी जी मुझे जवाब दें. गोली मारने वाले आदमी से मिलना है मुझे. पुलिस होती कौन है गोली चलाने वाली. विवेक के चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं."
विवेक की पत्नी कल्पना ने कहा,"अखिलेश सरकार और इस सरकार में कोई अंतर नहीं है, मेरे निर्दोष पति को क्यों मार दिया. गलत हरकत थी तो जेल में डाल देते, मार कैसे दिया."
पोस्टमार्टम में शामिल डॉक्टर ने कहा- नजदीक से मारी गई थी विवेक तिवारी के सिर में गोली
यूपी पुलिस ने किया 'आम आदमी का एनकाउंटर', पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांगा जवाब
लखनऊ पुलिस ने किया 'आम आदमी का एनकाउंटर': पढ़ें विवेक तिवारी मर्डर केस की पूरी टाइमलाइन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion