पटनाः पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. सेंट्रल पैनल के 5 और काउंसलर्स के 23 पदों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान होगा. मतदान दोपहर 2 बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती शाम 4 बजे से शुरू हो सकती है. माना जा रहा है कि देर रात तक नतीजे भी आ सकते हैं. वोटिंग के लिए विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेज में 40 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चुनाव में 20 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


वोट डालने आए छात्रों का कहना है कि वो यूनिवर्सिटी में मूलभूत सुविधाओं और जरूरी मुद्दों के आधार पर ही वोट करेंगे. छात्र यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की कमी, लड़कियों के लिए शौचालय की कमी, लड़कियों की सुरक्षा और लाइब्रेरी का अभाव जैसे मुद्दे पर वोटिंग करेंगे.


वोटिंग के लिए आए छात्र मतदान केंद्रों के बाहर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कॉलेज के बाहर सभी प्रत्याशियों के समर्थक छात्रों से मिलकर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं.


छह निर्विरोध चयनित
सेंट्रल पैनल में कुल पांच पदों के लिए 41 उम्मीदवार तो 24 काउंसलर के पदों के लिए 72 उम्मीदवार मैदान में थे. काउंसलर पद के लिए छह प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं.


कौन-कौन हैं मैदान में
अध्यक्ष : राजीव कुमार, अभिषेक राज, अभिनव कुमार, राकेश प्रसाद, मधुसुदन प्रसाद मुकुल, मोहित प्रकाश, सैयद अली राजा हाशमी, सुजीत कुमार और भाग्य भारती.
उपाध्यक्ष : गगन कुमार, अंजना सिंह, अभिषेक कुमार, आशीष पुष्कर, मानसी सिन्हा, सिमरन प्रवीण, आदित्य कुमार दत्ता और राहुल कुमार.


प्रशांत किशोर पर हो चुका है हमला
छात्रसंघ का चुनाव एबीवीपी और जेडीयू के लिए 'नाक का सवाल' बन चुका है. दोनों दलों की कोशिश है कि छात्र संघ चुनाव को जीतकर युवाओं में पैठ बनाई जाए. इस चुनाव को लेकर छात्रों के बीच झड़प भी देखने को मिली थी. उपद्रवियों ने प्रशांत किशोर की गाड़ी पर भी पथराव किया था.


जिसके बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर हमले की पुष्टि की थी. उन्होंने हमले को लेकर एबीवीपी पर निशाना साधा था. जेडीयू नेता ने कहा, ''एबीवीपी आप कुछ गुंडों और असामाजिक तत्वों को बिहार में अपना चेहरा बनने देने से बेहतर कर सकते हैं. पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में संभावित हार की घबराहट मेरी गाड़ी पर पत्थर मारने से कम नहीं होगी.''


वहीं एबीवीपी संगठन के छात्रों ने आरोप लगाए हैं कि प्रशांत किशोर चुनाव को प्रभावित कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जेडीयू के पक्ष में मतदान करवाना चाह रहे हैं.


PUSU चुनाव: ABVP पर लगे हमले के आरोप के बाद BJP ने कहा- प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया जाए