राजस्थान पंचायत चुनाव: गांव की सरकार चुनने के लिए हो रही वोटिंग, पहली बार हो रहा EVM का इस्तेमाल
राजस्थान की 87 पंचायत समितियों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 800 वार्डों में भी पहले चरण में शुक्रवार को मतदान हो रहा है. इन चुनावों में इस बार 93 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
जयपुर: राजस्थान में गांवों की सरकार बनने की कवायद शुक्रवार से शुरू हो गई. पंचायत राज संस्थाओं के लिए पहले चरण का मतदान सुबह से शुरू हुआ जो शाम तक चलेगा. इस बार चुनाव की खास बात ये है कि सरपंच के चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है.
सरपंच पद के लिए 17 हजार से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कुल ग्यारह हजार ईवीएम के जरिए सरपंच का चुनाव हो रहा है. इसलिए देर शाम तक कौन सरपंच बनेगा इसका फैसला हो जाएगा. वैसे अभी तक कुल 31 जिलों में 36 सरपंच निर्विरोध भी चुने जा चुके हैं. सरपंच पद के लिए 28 हजार से ज्यादा नामांकन दाखिल हुए थे, लेकिन नाम वापसी की तारीख तक दस हजार से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं.
कितने मतदाता कर रहे मतदान
सरपंच पद के चुनाव के अलावा प्रदेश की 87 पंचायत समितियों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 800 वार्डों में भी पहले चरण में शुक्रवार को मतदान हो रहा है. ये चुनाव मत पत्रों से करवाया जा रहा है. इन चुनावों में इस बार 93 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमे 48 लाख से ज्यादा पुरुष और 42 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं.
2726 ग्राम पंचायतों के लिए हो रही वोटिंग
इस बार वार्ड पंच पद के लिए प्रदेश के 31 जिलों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 800 वार्डों में 70 हजार 732 उम्मीदवारों ने 70 हजार 936 नामांकन पत्र दाखिल किए. संवीक्षा के बाद 68 हजार 808 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य पाए गए. इन उम्मीदवारों में से 15 हजार 70 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के दिन अपने नाम वापस ले लिए. प्रदेश भर में 11 हजार 35 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं. वर्तमान में 42 हजार 704 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में हैं. उप सरपंच पद के लिए चुनाव शनिवार को करवाया जाएगा. पंचायत चुनाव का दूसरे चरण के तहत 22 जनवरी को मतदान होगा.
एक कर्मचारी की हुई मौत
इस बीच शुक्रवार की सुबह चुनाव ड्यूटी के दौरान एक अध्यापक रतन लाल बुनकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बुनकर भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया में चुनाव ड्यूटी कर रहे थे. जिला प्रशासन ने तत्काल मृतक कर्मचारी की पत्नी के बैंक खाते में बीस लाख रुपए की सहायता राशि जमा करवाई और परिजनों को मृतक के आश्रित को सरकारी सेवा का आश्वासन दिया. ये भी पढ़ें दिल्ली चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आज हो सकती है जारी, इस सीट को लेकर पेंच फंसा दिल्ली चुनाव: AAP से एक कदम आगे निकली कांग्रेस, एक लीटर पानी बचाने पर 30 पैसे देने का वादा किया