लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. शादी की रस्म के लिए बैठे एक दूल्हे की गोली लगने से मौत हो गई. घटना कल देर रात की है. जब द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था. गाना-बजाना के साथ दूल्हा ससुराल की तरफ दुल्हन के साथ फेरे लेने के लिये बढ़ रहा था. तभी हर्ष फायरिंग होने लगी. बंदूक और पिस्टल से एक के बाद एक गोली चली. इसी दौरान एक पिस्टल की गोली सीधे दूल्हा सुनील वर्मा के सीने में लगी. गोली लगने के बाद वहां हड़कंप मच गया. आनन फानन में दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव के रामपुर गांव में रूबी की शादी थी. दूल्हा सुनील वर्मा जनपद सीतापुर के थाना महौली इलाके के हाजीपुर गांव से बारात लेकर यहां आया था. जलपान के बाद द्वारचार के लिये दुल्हन की तरफ सभी बाराती चल पड़े, सभी खुशी मे नाच गा रहे थे. हर्ष फायरिंग होने लगी. और अचानक खुशी गम में बदल गई.
दूल्हा के घर में मातम पसरा है. वहीं दुल्हन रूबी अपनी किस्मत को कोश रही है कि कितनी खुश थी कि अपनी ससुराल जायेंगे लेकिन उसकी खुशियां गम में बदल गई. दूल्हे कि मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया और मामला दर्ज किया. वहीं फायरिंग करने वाले युवक रामचंद्र की तलाश जारी है. जिलाधिकारी ने कहा की हर्ष फायरिंग पर रोक है. उसके बावजूद फायरिंग हुई है. हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.