कानपुर: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली हार कर बदला कैराना लोकसभा उपचुनाव में लिया जाएगा. उन्होंने कहा मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि कैराना के उपचुनाव में कामयाबी जरूर मिलेगी. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सुशासन और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. यूपी की कैराना लोकसभा और नूरपुर असेंबली सीट पर 28 मई को मतदान होगा. नतीजे 31 मई को आयेंगे.


शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्याम नगर स्थित हरिहर धाम पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने अपने अध्यात्मिक गुरु हरिदास के साथ लगभग सवा घंटे बातचीत की और उनका आशीर्वाद लिया. बताया गया कि गृहमन्त्री राजनाथ सिंह जो भी शुभ कार्य करते है उसकी चर्चा अपने गुरु से जरूर करते हैं. उनके परामर्श के बाद ही वह निर्णय लेते हैं.


इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों का हमारे जवान माकूल जवाब दे रहे हैं. मै स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारत अपनी तरफ से हमला नहीं करता है. जब चीन से संबंधों के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चीन का ही प्रश्न नहीं है, जितने भी हमारे पडोसी देश हैं उनके साथ हम लोग रिश्ते बेहतर बना कर रखना चाहते हैं.


माओवाद पर सिंह ने कहा कि जहां तक माओवाद का प्रश्न है हमारी सरकार यह चाहती है कि माओवाद की समस्या का समाधान हो. हिंसा की राजनीति में न हमनें यकीन किया है, न करते हैं और न कभी करेंगे. लेकिन कभी-कभी सेल्फ डिफेंस में हमारे सुरक्षा जवानों को गोली चलानी पड़ती है और वो भी मजबूरी में. लेकिन मैं कह सकता हूं कि माओवाद काफी हद तक घटा है.


राममंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा न्यायालय में विचाराधीन है. हम सभी लोगों को न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए.


बता दें कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण खाली हुई कैराना लोकसभ सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस सीट पर 28 मई को वोटिंग की जाएगी और 31 मई को रिजल्ट आएगा.