लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य जिलों में मंगलवार देर शाम बारिश हुई. बारिश के कारण लखनऊ के कुछ हिस्सों में पेड़ और बिजली के खंबे तक गिर गए. हालांकि इस बारिश से कुछ राहत मिली लेकिन बुधवार को एक बार फिर से धूप तेज है.


मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जिलों में सामान्य तो कहीं तेज बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार दिन में तेज धूप निकलेगी लेकिन बारिश की वजह से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी.


दिन में आद्र्रता का स्तर भी 80 फीसदी दर्ज किया जाएगा जिससे उमस से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि वायुमंडल में चक्रवाती स्थिति की वजह से कई जिलों में बारिश हुई है. इसका असर अभी अगले एक दो दिनों तक रहेगा.


गर्मी से हुई परेशान तो इंद्रदेव को मनाने के लिए तपस्या पर बैठी 7 साल की बच्ची


मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है.


लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 21.1 डिग्री, गोरखपुर का 24 डिग्री और झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर के लिए क्लिक करें