नई दिल्ली: मानसून अब पूरे पंद्रह दिन लेट हो गया है और इसकी रफ्तार बेहद सुस्त है. मानसून अब भी कर्नाटक-कोंकण में ही फंसा हुआ है. मानसून की सुस्ती की वजह से देशभर के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पर रही है. इसका असर सबसे अधिक बिहार में देखा जा रहा है. जहां लू की वजह से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली है.


बिहार में लू से हो रही मौत के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के कई हिस्सों में हवाई सर्वेक्षण करेंगे. आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में लू लगने से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से औरंगाबाद जिले में 41, गया में 35 और नवादा में 14 लोगों की मौत हुई है.


पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान 2009 के बाद के पिछले 10 वर्षों के रिकॉर्ड को पार कर गया था. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में पटना में लू जारी रहने, गया, भागलपुर और पूर्णिया जिले में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने की संभावना जतायी है.


उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं पर हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी. कुछ जगहों पर आंधी भी आयी. मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि उत्तर प्रदेश में आज कहीं कहीं आंधी पानी आएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा.


चेन्नई में पानी की भयानक किल्लत: सूखी पड़ी हैं नदियां, प्ले स्कूल भी बंद, इधर-उधर भटक रहे हैं लोग


मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. खजुराहो, नौगांव, सीधी, दतिया, उमरिया, ग्वालियर, गुना आदि स्थानों पर बारिश हो सकती है. बुधवार को भी इन क्षेत्रों में बारिश हुई. स्काइमेट वेदर के मुताबिक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश होगी.