श्रीनगर: कश्मीर में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार नित नए कदम उठा रही है. अब कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने इंटरनेट का सहारा लिया है. विदेशों से लौटे ऐसे लोगों की तलाश के लिए सरकार ने एक वेबसाइट शुरू की है जिन्होंने अपनी जांच नहीं करवाई है. इस वेबसाइट के ज़रिए ऐसे लोग ख़ुद ही अपनी जानकारी दे सकते हैं. इसके अलावा अन्य नागरिक भी ऐसे लोगों की सही जानकारी इस वेबसाइट पर अपडेट कर सकते हैं.
श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर ने अपने ट्वीट के ज़रिये इस वेबसाइट की जानकारी लोगों के साथ साझा की है. उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट यूआरएल https://www.talaashsrinagar.in/ के जरिए एक्सेस की जा सकती है. इस वेबसाइट पर जाकर वो लोग अपनी एंट्री दर्ज करा सकते हैं जो हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं. वहीं प्रशासन ने अपील की है कि अगर किसी को ऐसे संदिग्ध के बारे में जानकारी है तो वह भी जानकारी इस वेबसाइट पर अपडेट कर सकता है.
प्रशासन के अनुसार इस का मकसद लोगों को कॉल सेंटर के ज़रिए हो रही स्क्रीनिंग प्रक्रिया को और भी तेज़ करना है. साथ ही प्रशासन का कहना है कि वेबसाइट की मदद से यह संवाद इंटरेक्टिव भी हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार 1 मार्च से 19 मार्च के बीच सैंकड़ों की तादाद में ऐसे लोग घाटी में दाखिल हुए हैं जिन्होंने विदेश यात्रा की है. प्रशासन की लगातार अपील के बाद भी इसमें से बहुत ही कम लोग अपना कोरोना टेस्ट कराना पहुंचे हैं. प्रशासन के प्रयासों से अभी तक 200 से अधिक लोगों को आइसोलेशन सेंटर में पहुंचाया जा चुका है.
वहीं कुछ लोग सरकार के इस नए कदम पर सवाल भी उठा रहे है. ग़ौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पिछले 8 महीने से हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है. लोगों का कहना है कि ऐसी स्थित में सरकार उम्मीद कर रहे है कि वो इंटरनेट के ज़रिए लोगों से इंटरेक्ट कर पाएगी.
यहां पढ़ें
COVID-19: संक्रमित लोगों की संख्या 843 हुई, 73 मरीज ठीक हुए
Lockdown: झारखंड पुलिस की अनोखी पहल, बाहर घूमते पकड़े गए तो थाने में दिखाएंगे फ़िल्म