15 जनवरी तक दस प्रमुख ट्रेनों को किया गया निरस्त
लखनऊ: खराब मौसम और घने कोहरे के बीच परिचालनिक कठिनाइयों के कारण आज से 15 जनवरी, 2017 तक पूर्वोत्तर रेलवे पर संचालित होने वाली बेगमपुरा व लिच्छवी सहित दस प्रमुख गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है जबकि छह ट्रेनों के फेरों में कमी की गयी है.
17 दिसंबर, 2016 से 15 जनवरी, 2017 तक निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 12337-12338 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14005-14006 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14213-14214 वाराणसी-गोंडा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14265-14266 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15107-15108 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15105-15106 छपरा-गोरखपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12537-12538 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15025-15026 मऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15117-15118 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15111-15112 छपरा-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेनों को 17 दिसंबर, 2016 से 15 जनवरी, 2017 तक निरस्त कर दिया गया है.
छह जोड़ी ट्रेनों के फेरों में कमी
अशोक कुमार ने बताया कि छह जोड़ी गाड़ियों के फेरों में उपरोक्त तिथियों के बीच कमी की गयी है. इसके तहत गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नयी दिल्ली व गाड़ी संख्या 12562 नयी दिल्ली-जयननगर प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ प्रत्येक मंगलवार और गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ -बरौनी प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 15209 सहरसा-अमृतसर प्रत्येक रविवार एवं गाड़ी संख्या 15210 अमृतसर-सहरसा प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर प्रत्येक बुधवार एवं गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा प्रत्येक सोमवार को निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी-सिंगरौली और गाड़ी संख्या 13346 सिंगरौली-वाराणसी प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 13133 सियालदाह-वाराणसी प्रत्येक मंगलवार और गाड़ी संख्या 13134 वाराणसी-सियालदाह प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी.
सोमवार को होगा गाजीपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ
यात्रियों की सुविधा के लिए गाजीपुर सिटी-कोलकाता-गाजीपुर सिटी (वाया छपरा) साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ गाजीपुर सिटी से 19 दिसंबर को किया जाना है. इसके बाद नियमित गाड़ी संख्या 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन कोलकाता से 25 दिसंबर से प्रत्येक रविवार को तथा नियमित गाड़ी संख्या 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन गाजीपुर से 26 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को गाजीपुर सिटी से किया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि विशेष गाड़ी संख्या 3122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी 19 दिसंबर को गाजीपुर सिटी से 12.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 13.15 बजे, छपरा से 15.00 बजे, दिघवारा से 15.42 बजे, पाटलीपुत्र से 16.35 बजे, पटना जंक्शन से 17.15 बजे, बख्तियारपुर से 18.02 बजे, हाथीदह से 18.44 बजे, क्यिूल से 19.08 बजे, झाझा से 20.25 बजे, जसीडीह से 21.02 बजे, मधुपुर से 21.29 बजे, आसनसोल से 22.50 बजे तथा दुर्गापुर से 23.30 बजे छूटकर दूसरे दिन कोलकाता 3.00 बजे पहुंचेगी.
प्रतीकात्मक तस्वीरबलिया से 08.48 बजे छूटकर 10.25 बजे पहुंचेगी गाजीपुर सिटी
वहीं नियमित गाड़ी संख्या 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर दुर्गापुर से 22.19 बजे, आसनसोल से 22.51 बजे, मधुपुर से 23.59 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.26 बजे, झाझा से 01.50 बजे, क्यिूल से 02.37 बजे, हाथीदह से 03.03 बजे, बख्तियारपुर से 03.54 बजे, पटना जंक्शन से 05.30 बजे, पाटलीपुत्र से 06.07 बजे, दिघवारा से 06.51 बजे, छपरा से 07.35 बजे तथा बलिया से 08.48 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 10.25 बजे पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी यात्रा में नियमित गाड़ी संख्या 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 14.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 15.47 बजे, छपरा से 17.15 बजे, दिघवारा से 17.44 बजे, पाटलीपुत्र से 19.27 बजे, पटना जंक्शन से 20.40 बजे, बख्तियारपुर से 21.26 बजे, हाथीदह से 22.06 बजे, क्यिूल से 22.30 बजे, झाझा से 23.45 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.19 बजे, मधुपुर से 00.46 बजे, आसनसोल से 2.07 बजे तथा दुगार्पुर से 02.39 बजे छूटकर कोलकाता 5.15 बजे पहुंचेगी.
इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के दो, साधारण श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.