मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इंग्लिश बाजार और ओल्ड मालदा कस्बे में बुधवार 8 जुलाई से एक सप्ताह तक पूरी तरह से लॉकडाउन जारी रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान आवश्यक चीजों की बिक्री को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी. मालदा में अभी तक कोरोना संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, जबकि राज्य में आंकड़ा 23 हजार के करीब है.


दवाई की दुकानें खुली रहेंगी


अधिकारियों ने बताया कि मालदा में दवाई की दुकानें खुली रहेंगी. उन्होंने बताया कि सड़कों पर निजी वाहन नहीं चलेंगे और सरकारी बसें गौड़ कन्या टर्मिनल से निकलने के बाद इन दो कस्बों में से किसी एक स्थान पर ही रुकेंगी. अधिकारियों ने बताया कि साइकिल रिक्शा और ई-रिक्शा पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी .


हालांकि आपात स्थितियों के लिए कुछ रिक्शों को तीन तय स्थानों पर उपलब्ध कराया जाएगा. जिला मुख्यालय में इंग्लिश बाजार सुबह 11 बजे तक खुला रहेगा. मालदा में लाखों प्रवासी श्रमिक रहते हैं.


बंगाल में लगभग 23 हजार मामले


मालदा में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 859 मामले सामने आए हैं. इनमें से 331 का इलाज चल रहा है जबकि 524 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिले में चार लोगों की मौत हो गई. यह जिला भारत-बांग्लादेश सीमा पर है.


वहीं राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 22,987 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 779 की मौत हो चुकी है, जबकि 6,973 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है. राज्य में 15,235 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें

बिहारः सीएम नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना से संक्रमित, घर के सभी सदस्यों को किया गया क्वॉरंटीन

कोरोना को लेकर सामना के जरिए शिवसेना का पीएम मोदी पर हमला, कहा- 21 दिन में नहीं जीता जाएगा ये युद्ध