पश्चिमी यूपी की 27 सीटों में से 19 पर बीजेपी और 8 पर गठबंधन जीता, जानिए हर सीट की स्थिति
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 27 सीटों में से 8 सीटों पर गठबंधन को जीत हासिल हुई है जबकि 19 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
loksabha election results 2019: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 27 सीटों में से 8 सीटों पर गठबंधन को जीत हासिल हुई है जबकि 19 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने 4-4 सीटें जीतने में कामयाब रहीं. खास तौर पर मुरादाबाद मंडल की सीटों पर गठबंधन का जादू छाया रहा. मुरादाबाद, रामपुर और संभल में एसपी का झंडा लहराया वहीं अमरोहा से बीएसपी के दानिश अली ने जीत दर्ज कराई. सहारनपुर में भी बीएसपी उम्मीदवार को जीत मिली है. सहारनपुर से ही गठबंधन ने रैलियों की शुरुआत की थी. साथ ही बिजनौर और नगीना सीट पर भी बीएसपी जीत हासिल करने में कामयाब रही.
इनके अलावा पश्चिमी यूपी के तीन सीटें ऐसी थीं जिन पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं. मुजफ्फरनगर सीट से आरएलडी चीफ अजीत सिंह चुनाव मैदान में थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बागपत से उनके बेटे और आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को भी हार मिली है. इसके अलावा कैराना सीट पर भी सभी की नजरें थीं. क्योंकि उपचुनाव में तबस्सुम हसन ने बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह को पटखनी दी थी. लेकिन इस बार तबस्सुम हसन को पटखनी मिली है.
जिन सीटों पर महागठबंधन को हासिल हुई जीत-
सहारनपुर- बीएसपी के हाजी फजलुर्रहमान जीते बिजनौर- बीएसपी के मलूक नागर जीते नगीना- बीएसपी के गिरीश चंद्रा जीते अमरोहा- बीएसपी के कुंवर दानिश अली जीते मुरादाबाद- एसपी के एसटी हसन जीते रामपुर- एसपी के आजम खान जीते संभल- एसपी के शफीकुर्रहमान बर्क जीते मैनपुरी- एसपी के मुलायम सिंह यादव जीते
जिन सीटों पर बीजेपी को हासिल हुई जीत-
मुजफ्फरनगर- बीजेपी के संजीव बालियान जीते गाजियाबाद- बीजेपी के वीके सिंह जीते बुलंदशहर- बीजेपी के भोला सिंह जीते अलीगढ़- बीजेपी के सतीश गौतम जीते हाथरस- बीजेपी के राजवीर दिलेर जीते मथुरा- बीजेपी की हेमा मालिनी जीतीं आगरा- बीजेपी के एसपी सिंह बघेल जीते फतेहपुर सीकरी- बीजेपी के राजकुमार चाहर जीते बरेली- बीजेपी के संतोष गंगवार जीते पीलीभीत- बीजेपी के वरुण गांधी जीते शाहजहांपुर- बीजेपी के अरुण कुमार सागर जीते कैराना- बीजेपी के प्रदीप कुमार जीते मेरठ- बीजेपी के राजेंद्र अग्रवार जीते बागपत- बीजेपी के सत्यपाल सिंह जीते गौतमबुद्धनगर- बीजेपी के महेश शर्मा जीते फिरोजाबाद- बीजेपी के चंद्रसेन जादौन जीते एटा- बीजेपी के राजवीर सिंह जीते बदायूं- बीजेपी की संघमित्रा मौर्या जीतीं आंवला- बीजेपी के धर्मेंद्र कश्यप जीते