नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़-CSDS के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पा रही है. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी के लिए राहत की बात ये है कि बीजेपी यूपी में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर आ सकती है.


एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है और उसे 164 से 176 सीटें मिल सकती हैं. समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को यूपी में 156 से 169 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ 60 से 72 सीटों पर सिमट सकती है.


उत्तराखंड में एबीपी न्यूज़-CSDS के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी कांग्रेस से सत्ता छीन सकती है. उत्तराखंड में बीजेपी को 34 से 42 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सत्ताधारी कांग्रेस को 23 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 3 से 9 सीटें जा सकती हैं.



पंजाब में एबीपी न्यूज़-CSDS के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से महज दो सीट दूर है. वहीं पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब की कुल 117 सीटों में से कांग्रेस को 45 से 56 सीटें, आम आदामी पार्टी को 36 से 46 सीटें और सत्ताधारी अकाली-बीजेपी गठबंधन को 19 से 27 मिल सकती है.


एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल को आधार बनाकर हमने अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स से दो सवाल पूछे. ये सवाल इस प्रकार है...


1. आप इस एग्जिट पोल को किस तरह से लेते हैं?


2. क्या यह एग्जिट पोल एक तरह का ट्रेंड बता रहा है कि BJP जीत रही है?


आइए जानते हैं इन दोनों सवालों पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है?


* अतहर हुसैन (मुस्लिम मामलों के एक्सपर्ट)-


1. यह सपा गठबंधन और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बीएसपी का सौ से नीचे रह जाना आने वाले दिनों में मायावती की राजनीति की दिशा बदल देगी. अब उन्हें गठबंधन बनाने के बारे में सोचना पड़ेगा. एग्जिट पोल के नतीजे यही रहे तो कहा जा सकता है कि पीएम मोदी का करिश्मा बरकरार रहा. इस चुनाव में अखिलेश यादव की छवि जनता के बीच उभर कर आई है. (पहले सवाल का जवाब)


2. 2007 और 2012 के चुनाव परिणामों के पैटर्न को देखें तो यह साफ है कि किसी एक पार्टी को बहुमत मिला है. लेकिन इस बार एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और एसपी गठबंधन को 32-32 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इस एग्जिट पोल से यही संकेत मिल रहा है कि इसबार त्रिशंकू विधानसभा चुनाव परिणाम आ सकते हैं. (दूसरे सवाल का जवाब)



* अशोक वानखेड़े (वरिष्ठ पत्रकार)


1. यह एक ट्रेंड का संकेत हो सकता है लेकिन कई बार परिणाम इसके अलग भी आते हैं. हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए क्योंकि यूपी में दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टी चुनाव लड़ रही है. (पहले सवाल का जवाब)


2. एग्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में जरूर है लेकिन कह भी नहीं सकते हैं कि बीजेपी सरकार बना रही है. यह समाजवादी पार्टी को सरकार बनाने से रोक रही है. (दूसरे सवाल का जवाब)


* हरिमोहन मिश्र (वरिष्ठ पत्रकार)


1. यह एग्जिट पोल हकीकत के ज्यादा नजदीक लग रहा है लेकिन मेरे हिसाब से एसपी-कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. (पहले सवाल का जवाब)


2. इस एग्जिट पोल से तो ऐसा ही लगता है कि बीएसपी कमजोर हो रही है जिसका लाभ बीजेपी को मिल रहा है. लेकिन यह लाभ शायद उतना नहीं मिल रहा है कि वह बहुमत के करीब पहुंच जाए. ऐसी स्थिति में वह बसपा से बनाने की कोशिश कर सकती है. अगर एसपी-बीएसपी मिलकर सरकार बना लेती है तो बीजेपी के लिए सरकार बनाने की संभावना समाप्त हो जाएगी. (दूसरे सवाल का जवाब)



* प्रो. संगीत कुमार रागी (राजनीतिक विशेषज्ञ)


1. कोई भी एग्जिट पोल सटीक नहीं होता है, फिर भी चुनाव विश्लेषण की यह जो विधा है वह काफी वैज्ञानिक है. इसमें अंतर की गुंजाइश 6 से 10 फीसदी रहती है. हम मानकर चलेंगे कि आंकड़ों में अंतर हो सकता है. (पहले सवाल का जवाब)


2. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी सरकार बनाने के करीब है. सभी चरणों में बीजेपी के लिए 31 से 34 फीसदी के बीच मतदान हुआ है. यह लय बताती है कि बीजेपी जादुई आंकड़े के करीब है. (दूसरे सवाल का जवाब)