UP Board Results 2020: What To Do If Official Website Stop Working: यूपी बोर्ड में इस बार 56 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. जाहिर सी बात है कि जब स्टूडेंट्स इतनी बड़ी संख्या में होते हैं तो रिजल्ट देखते समय कई बार वेबसाइट या तो धीमा काम करती है या एरर बता देती है और खुलती ही नहीं. ऐसा हेवी ट्रैफिक की वजह से होता है. इस स्थिति से बचने का ऐसे तो कोई प्रैक्टिकल तरीका नहीं है केवल इस बात के कि आप थोड़ा रुक जाएं और कुछ देर बाद वेबसाइट को खोलने का पनुः प्रयास करें. इसके साथ ही मल्टीपल साइट्स का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से कुछ हद तक बचा जा सकता है. जब लोड कई साइट्स के बीच में बंट जाएगा तो इतनी समस्या नहीं होगी.


इन सभी साइट्स पर बांट सकते हैं ट्रैफिक –


रिजल्ट देखने के लिए अगर किसी एक साइट का प्रयोग न करके स्टूडेंट्स मल्टीपल साइट्स का प्रयोग करते हैं तो किसी एक साइट पर लोड बहुत नहीं पड़ता और रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को भी ज्यादा हैरान नहीं होना पड़ता. अगर सब के सब एक ही साइट क्लिक करेंगे तो परेशानी होगी. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए आप इन सभी साइट्स का इस्तेमाल करें. www.upmsp.edu.inwww.upmsp.nic.in,www.upresults.nic.inऔर www.upmspresults.up.nic.in. अगर तब भी समस्या बनी रहती है तो आप एबीपी लाइव की इस वेबसाइट से भी www.up12abplive.com रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


 हेल्पलाइन नंबर्स और एसएमएस का करें इस्तेमाल –


स्टूडेंट्स इन दो टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करके भी यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम देख सकते हैं. ये  हेल्पलाइन नंबर्स हैं -- 800-180-5310 और 1800-180-5312. इन हेल्पलाइन नंबरों की टाइमिंग सुबह 8 से रात 8 बजे तक की है. यही नहीं इन नंबर्स पर वे अपने बहुत से सवालों का जवाब भी पा सकते हैं अपना तनाव भी कम कर सकते हैं.


इसके साथ ही एमएमएस से रिजल्ट पाने के लिए स्टूडेंट्स को यह टाइप करना होगा. क्लास 10 के रिजल्ट के लिए टाइप करें UP10ROLLNUMBER और भेज दें 56263 पर. ठीक इसी तरह क्लास 12 के रिजल्ट के लिए टाइप करें UP12ROLLNUMBERऔर भेज दें 56263 पर.


इन माध्यमों से रिजल्ट तुलनात्मक देरी से उपलब्ध होगा लेकिन वेबसाइट न चलने की कंडीशन में यही बेस्ट ऑप्शन है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI