बिजनौर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात जब उनके पिता के साथ हुई तब वह भावुक हो गए. दोनों की आंखें भर आईं और गला रुंध गया. यूपी के नजीबाबाद में एक कार्यक्रम के लिए सीएम पहुंचे थे जहां उनके पिता भी मौजूद थे.

बिजनौर के इस इलाके में चीनी मिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि थे. आयोजकों ने उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट को भी आमंत्रित किया था. सामने पिता को देख कर सीएम भावुक हो गए. उन्होंने शॉल ओढ़ा कर पिता का सम्मान किया तो पिता भी भावुक हो गए.



योगी ने पिता से उनकी तबियत के बारे में पूछा और घर परिवार का भी हाल जाना. 80 साल के आनंद सिंह बिष्ट अपने पोते और एक साथी के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लाक के ग्राम बिथ्याणी के रहने वाले हैं.