कौन राजस्थान सरकार को गिराने की कर रहा था साजिश, सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी को भेजा सबूत
राजस्थान के सभी कांग्रेसी विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट किया गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही है.
जयपुरः कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह के 10 जून को अचानक जयपुर पहुंचने पर यह अटकलें शुरू हो गई थीं कि कहीं गहलोत सरकार खतरे में तो नहीं है? वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को सूचित किया था कि राज्य सरकार सुरक्षित नहीं है.
इसके बाद सभी विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया गया और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बाहर आकर देर रात को बयान दिया था कि उनके विधायकों को 25 करोड़ रुपए में ख़रीदने की कोशिश हो रही है लेकिन अगले ही दिन राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बयान दिया कि यह विधायकों को बदनाम करने की कोशिश है और मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं.
बात यहीं खत्म नहीं होती. विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसीबी के महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा, “मध्यप्रदेश और कर्नाटक की तर्ज़ पर जनता द्वारा चुनी हुई राजस्थान की सरकार को गिराने की साज़िश हो रही है." लेकिन इस पत्र में इस बात का ज़िक्र नहीं था कि यह साज़िश कर कौन रहा है और ना ही इस चिठ्ठी पर महेश जोशी के हस्ताक्षर थे इसके बावजूद यह चिट्ठी जयपुर के हर मीडिया कर्मी के पास थी.
दिल्ली आलाकमान ने रणदीप सुरजेवाला और टी एस सिंह देव के अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, राज्यसभा सांसद राजीव सातव और मानिक टैगोर को भी जयपुर के लिए रवाना कर दिया. तब एक बार लगने लगा था कि मामला सही में गंभीर है और राजस्थान सरकार वास्तव में खतरे में है. लेकिन 10 जून को शुरू हुए इस घटना क्रम में जब 13 जून को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली के लिए रवाना हुए तो सवाल उठने लगे कि क्या इस घटना क्रम में दिल्ली आलाकमान भी शामिल हो गया है?
सूत्रों ने बताया कि रणदीप सुरजेवाला ने सभी विधायकों से बात करके एक रिपोर्टें बनाई है जो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी जाएगी लेकिन इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कुछ वीडियो और आडियो की जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजी है जिसमें इस बात के सुबूत है कि कौन व्यक्ति राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा था? अब ये पूरा मामला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास है.
फ़िलहाल 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव तक ये पूरा घटनाक्रम शांत हो गया है इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल राजस्थान से राज्यसभा के उम्मीदवार हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- उनके निधन से स्तब्ध हूं