लालू यादव की पार्टी से कौन जाएगा राज्यसभा, रेस में हैं ये दो नाम
एनडीए ने बिहार की खाली हो रही पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है लेकिन महागठबंधन की तरफ से सस्पेंस बरकरार है. आंकड़ों के मुताबिक दो सीट महागठबंधन के खाते में आ सकती हैं.
पटना: बिहार में एनडीए ने राज्य सभा की सीटों के नाम का एलान कर दिया है लेकिन महागठबंधन ने सस्पेंस बरकरार रखा हुआ है. माना जा रहा है कि नाम तो तय हो चुका है लेकिन एनडीए की तरह औपचारिक घोषणा नहीं की जा रही है. आरजेडी सूत्रों के मुताबिक लालू यादव के हर काम में राजदार रहे और आईआरसीटीसी होटल घोटाला में अभियुक्त प्रेमचन्द गुप्ता को राज्य सभा भेजेने की तैयारी कर ली गई है.
दूसरे सीट पर शिवहर से लोकसभा प्रत्याशी रहे फैसल अली का नाम सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक फैसल कांग्रेस नेता अहमद पटेल के करीबी हैं और उनके कहने पर ही आरजेडी ने उन्हें शिवहर से उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस पार्टी को उम्मीद थी कि लोकसभा के वक्त हुए करार के मुताबिक राज्य सभा में एक सीट उनकी पार्टी को मिलेगी.
हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचन्द मिश्रा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आरजेडी को राज्यसभा में पार्टी के रूप में मान्यता बहाल रखने के लिए एक सीट जरूरी है. लिहाजा आरजेडी का ही दो राज्यसभा सदस्य होगा. इधर दिल्ली से पटना पहुंचे लालू के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर राज्य सभा के उम्मीदवार का नाम बताने से परहेज किया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कल (गुरुवार) को जब नॉमिनेशन होगा तो आप लोगों को पता चल जाएगा. किसे भेजना है उसके लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव अधिकृत हैं. उनका ही निर्णय सर्वोपरि माना जाएगा. उम्मीद है कि कल मीडिया के सामने नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
वहीं गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर टिपण्णी करते हुए तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली दंगे में जो भरे हैं वे इंसान थे. इंसानियत के नाम पर बीजेपी को अब जात-पात से ऊपर उठकर राजनीति करनी चाहिए. अमन-चैन कैसे बना रहे इसपर चिंता करने की जरूरत है.
JDU ने राज्यसभा चुनाव के लिए दो नामों पर लगाई मुहर, कहकशां परवीन का टिकट काटा