इलाहाबाद: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज इलाहाबाद में कुंभ मेले की तैयारियों का जायज़ा लिया और अफसरों को ज़रूरी हिदायत दी. सीएम योगी ने करीब तीन घंटे तक अलग-अलग जगहों पर जाकर कुंभ के लिए हो रहे कामों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने सड़कों से लेकर पार्क और पुलों से लेकर चौराहों तक के कामों को बारीकी से परखा और अफसरों को सभी काम समय पर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा है कि कुंभ के कामों की गुणवत्ता और समय सीमा में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कतई नहीं बख्शा जाएगा.


सीएम योगी सुबह सबसे पहले धोबी घाट चौराहे पर पहुंचे और वहां उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुरू हो रही सफाई व्यवस्था के कामों की शुरुआत की. इसके बाद वह महर्षि भारद्वाज के नाम पर बन रहे पार्क का जायज़ा लेने पहुंचे. सीएम योगी ने इसके बाद शहर के साथ ही गंगापार- यमुनापार और मेला क्षेत्र में हो रहे तमाम कामों का भी जायज़ा लिया. उन्होंने कई जगहों पर काम करा रहे अफसरों से प्रोजेक्ट की जानकारी ली और उनकी क्वालिटी व समय सीमा के बारे में पूछा.


करीब तीन घंटे तक स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने अफसरों के साथ बैठक की और उन्हें ज़रूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अफसरों से साफ़ तौर पर कहा कि कुंभ के कामों में ज़रा भी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में उन्होंने फिर दोहराया कि उनकी सरकार कुंभ को भव्य और दिव्य आयोजन बनाने के इरादे पर अडिग है और यह ऐसा आयोजन होगा, जिसे पूरी दुनिया याद रखेगी.