नीतीश-लालू गठजोड़ पर योगी का तंज, ये बेमेल शादी कैसे चल रही है ?
दरभंगा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में नीतीश और लालू की जोड़ी पर जमकर निशाना साधा. दरभंगा की सभा में गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने बिहार में नीतीश-लालू के गठजोड़ को बेमेल शादी करार देते हुए कहा कि साल 2020 में बिहार में बीजेपी सरकार बनवाकर रहूंगा.
कैसे चल रही है ये बेमेल शादी ?
दरभंगा में एक सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को साथ देखता हूं तो सोचता हूं कि ये बेमेल शादी कैसे चल रही है ? उन्होंने कहा कि नीतीश जी आप तीन तलाक़ पर चुप कैसे हैं ?
'2020 में बनवाकर रहूंगा बिहार में BJP सरकार'
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बन जाती है, मैं बिहार के हर जिले का दौरा करूंगा. 2020 में बिहार में बीजेपी सरकार बनवाकर रहूंगा.'' योगी ने सभा से कहा, मैं इस जानकी धाम में आपको भरोसा दिलाता हूं कि अयोध्या को लेकर जो आपकी भावना है, वो पूरा होगा.
पहली बार दिया बुलेटप्रुफ शीशे के पीछे से भाषण
आपको बता दें कि यूपी के सीएम आदित्य़नाथ दरभंगा पहुंचे तो आज उन्हें पहली बार बुलेटप्रुफ शीशे के पीछे से भाषण देते देखा गया. अब तक ऐसा नहीं देखा गया था. यूपी के कई सभाओं में योगी को लोगों ने भाषण देते देखा है लेकिन पड़ोसी राज्य बिहार जब पहुंचे तो दरभंगा में बुलेटप्रुफ शीशे के पीछे योगी को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
बेहद संवेदनशील इलाका है दरभंगा
योगी जिस दरभंगा में भाषण दे रहे थे वो बेहद संवेदनशील इलाका है. आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का दरभंगा मॉड्यूल पहले से कुख्यात है. आतंकी यासीन भटकल सालों तक इसी दरभंगा में रहा था. शायद इसीलिए योगी की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया.
आपको बता दें कि इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बुलेटप्रुफ शीशे के पीछे से नीतीश और लालू की दोस्ती को बेमेल शादी करार दिया और 2020 में बीजेपी की सरकार बनवाने की बात कही.