लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि वह 'समाजवादियों' को एक मंच पर लाने के लिए जल्द ही अभियान छेडेंगे. आपको बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान शिवपाल ने चुनाव बाद नई पार्टी बनाने की धमकी दी थी.


कमजोर नहीं होने देंगे समाजवाद की विरासत


शिवपाल ने वरिष्ठ समाजवादी नेता सैयद सगीर अहमद के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम समाजवाद की विरासत को कमजोर नहीं होने देंगे और समाजवादियों को एकजुट कर एक मंच पर लाने के लिए जल्द अभियान शुरू करेंगे.’’


राम के नाम पर नफरत की नहीं बल्कि सामाजिक न्याय की राजनीति


उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई पूरी ताकत से लडी जाएगी. राम के नाम पर नफरत की नहीं बल्कि सामाजिक न्याय की राजनीति होनी चाहिए.’’ अखिलेश द्वारा चाचा शिवपाल और पिता मुलायम सिंह यादव की अनदेखी किये जाने के आलोक में अब सुलह सफाई की उम्मीद क्षीण नजर आती है.


मुलायम भी हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कह चुके हैं कि अखिलेश ने उनका और उनके भाई शिवपाल का अपमान किया है.