गोरखपुर: यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की बीजेपी सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारने की बात कही थी. लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी यूपी में जमीन माफिया के हौसले अब भी बुलंद हैं.


शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर पहुंचे तो वहां कुशीनगर की फूलमती भी उनसे मिलने पहुंची थी. योगी से फूलमती की मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन उसने योगी के प्रतिनिधियों से मिलकर गांव के उन दबंगों की शिकायत की जो उसका जमीन हड़पना चाहते थे. फूलमती के मुताबिक जब वो गोरखपुर से लौट रही थी तब उस पर गांव के उन्हीं दबंगों ने जानलेवा हमला किया.


दूसरी तरफ फूलमती जिस हरिलाल प्रजापति पर आरोप लगा रही है, उसका कहना है कि वो गांव के प्रधान के कहने पर इस तरह के आरोप लगा रही है.


कुशीनगर पुलिस अपनी तहकीकात से इस मामले का सच सामने ला सकती है, लेकिन फूलमती के परिवार का आऱोप है कि वो दबंगों के दबाव में उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है.