मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में छोटे बच्चों के बीच हुये मामूली विवाद में एक महिला की लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों में महिलाएं और पुरुष दोनों हैं। इन आरोपियों में एक दिव्यांग भी शामिल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुट गयी है. घटना मझोला थाना इलाके के जयंतीपुर इलाके की है.
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर उस समय हड़कंप मच गया। जब बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम के मुताबिक सखावत अपनी पत्नी नूरजहां और चार बच्चों के साथ रहता था। देर शाम बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, इस बीच बच्चों में अचानक विवाद हो गया। इस दौरान बच्चों के विवाद में बड़े भी उलझ गए और दबंगों ने नूरजहां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
खेल खेल में हुआ बच्चों के बीच विवाद
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया। महिला के पति की तहरीर पर पड़ोसी हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं मृतिका के पति सखावत ने बताया कि हमारे बच्चे पड़ोसी के बच्चे के साथ खेल रहे थे, उस समय बच्चों में विवाद हो गया। विवाद की खबर मिलने पर हमारी पत्नी भी वहां पहुंच गई। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, उसके बाद उनकी ओर से वहां मौके पर तीन महिलाएं और तीन पुरुषों ने मेरी पत्नी को लाठी-डंडे और लाते घूंसों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि बच्चों के विवाद में महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले की जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
Unlock 1 लंबे समय के बाद आगरा के बाजार होंगे गुलजार, तीन शिफ्ट में खुलेंगी दुकानें