यूपी: बांदा में युवती पर तेजाब से हमला, पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया केस
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बाइक सवान तीन लोगों ने एक युवती पर तेजाब से हमला किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. तेजाब की वजह से युवती का गला और चेहरा झुलस गया है.
![यूपी: बांदा में युवती पर तेजाब से हमला, पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया केस Woman faces acid attack over marital dispute in banda uttar Pradesh यूपी: बांदा में युवती पर तेजाब से हमला, पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया केस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/25211556/acid-attack1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. बांदा शहर में ई-रिक्शा से घर जा रही एक युवती पर बाइक सवार तीन लोगों ने सरेआम तेजाब फेंक दिया. तेजाब से युवती का चेहरा और गला झुलस गया. तेजाब फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. युवती का पति के साथ विवाद चल रहा था.
पूरे मामले पर नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि बुधवार को सर्वोदय नगर मोहल्ले की रहने वाली एक युवती नगर क्षेत्राधिकारी (सीओ) के कार्यालय में अपने पति से चल रहे विवाद पर बयान दर्ज करवाकर ई-रिक्शे से घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार तीन लोगों ने उस पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर उसके पति संतराम तिवारी, ननदोई जागेश्वर शुक्ला और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. झुलसी युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ विनीत सचान ने बताया कि तेजाब की वजह से युवती का गला और चेहरा झुलस गया है.
यह भी पढ़ें:
यूपी: लखीमपुर खीरी में पति ने बेरहमी किया पत्नी का कत्ल, गोली मारने के बाद धारदार हथियार से किए वार
यूपी: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली, शातिर अपराधी गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)