गाजियाबाद: अचानक 17वीं मंजिल से तीसरी मंजिल पर आ गिरी महिला, इंदिरापुरम की पॉश सोसायटी का मामला
इंदिरापुरम की बेहद पॉश सोसायटी एटीएस में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त से हादसा हुआ उस वक्त महिला घर पर अकेली थी.
![गाजियाबाद: अचानक 17वीं मंजिल से तीसरी मंजिल पर आ गिरी महिला, इंदिरापुरम की पॉश सोसायटी का मामला woman falls to death from ghaziabad indirapuram ats society गाजियाबाद: अचानक 17वीं मंजिल से तीसरी मंजिल पर आ गिरी महिला, इंदिरापुरम की पॉश सोसायटी का मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/09102752/ambulance.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद: इंदिरापुरम की बेहद पॉश सोसायटी एटीएस में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त से हादसा हुआ उस वक्त महिला घर पर अकेली थी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक 47 साल की कविता भूटानी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सहायक महाप्रबंधक के पद पर काम करती थीं. उनके पति मदर डेरी में मैनेजर हैं और बेटा पंजाब से पढ़ाई कर रहा है. कविता 17वीं मंजिल पर रहती थीं जहां से वह तीसरी मंजिल पर गिरीं.
मौके से हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन माना जा रहा है कि महिला ने सुसाइड किया होगा. पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है और सीसीटीवी आदि भी चेक किए जा रहे हैं.
एएसपी रवि कुमार ने बताया कि वैसे तो पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा लेकिन पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज भी चल रहा था. ये जांच का विषय है कि ये आत्महत्या है या फिर कोई और बात है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)