बांदा: कुछ दिनों पहले दिन दहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड थी. आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 तमंचा, कारतूस और कुल्हाड़ी भी बरामद की है.


ये घटना 28 जून की नगर कोतवाली क्षेत्र के सोहाना गांव की है. दरअसल, पत्नी के साथ घर लौट रहे कल्लू की रास्ते में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने गोली मारने के बाद कल्लू पर कुल्हाड़ी से कई वार भी किए थे. हत्या की वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने कल्लू की पत्नी पंचवटी और अन्य लोगों के बयान भी लिए. पुलिस ने जब पूरे मामले की छानबीन की तो पत्नी पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ पर महिला ने पूरा राज उगल दिया.


पंचवटी का गांव के ही रामदीन नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध थे. दोनों ने मिलकर कल्लू की हत्या का षड्यंत्र रचा था. कल्लू को रास्ते से हटाने के लिए रामदीन ने जमीन और पैसे का लालच देकर अपने साथी रज्जन और चंद्र प्रकाश को अपने साथ मिला लिया और कल्लू की हत्या करने की योजना बना ली.


प्लानिंग के तहत पंचवटी ने अपने पति कल्लू को मायके बुला लिया और कहा कि वो ससुराल जाने के लिए तैयार है. कल्लू और पंचवटी मायके से घर लौट रहे थे तभी कुछ आरोपियों ने कल्लू को गोली मार दी. साथ ही आरोपियों ने कुल्हाड़ी से भी उस पर कई वार किए. पुलिस ने घटना में शामिल पत्नी पंचवटी समेत सभी आरोपियों रज्जन, चंद्रप्रकाश और रामदीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.


ये भी पढ़ें:


यूपी: भदोही में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार, चार आरोपी गिरफ्तार