बरेली: यूपी के बरेली में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. जिले में स्वाइन फ्लू से पहली मौत हुई है. स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से एक महिला सब रजिस्ट्रार की मौत हो गई. रामपुर के मिलक में तैनात सब रजिस्ट्रार डिंपल शर्मा की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया है.


एक निजी मेडिकल कालेज में स्वाइन फ्लू की बीमारी के चलते इलाज के दौरान डिंपल की मौत हो गई. बरेली की रहने वाली डिंपल शर्मा को 12 दिन पहले बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था और उसी हॉस्पिटल के द्वारा कराई गई जांच में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी.


सब रजिस्ट्रार डिंपल शर्मा में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद उनका एसआरएमएस मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था. उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया गया है. इनके पति शशिकांत अधिवक्ता हैं.


डिंपल शर्मा के स्वाइन फ्लू के लक्षण होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को 16 जनवरी को ही मिल गई थी. सीएमओ विनीत शुक्ला का कहना है कि उनको जैसे ही स्वाइन फ्लू की जानकारी हुई तो उनके द्वारा जरूरी दवाएं भी मेडिकल कॉलेज को भेज दी गई थीं.


बरेली में 2019 में स्वाइन फ्लू से पहली मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वाइन फ्लू से मौत के बाद विभाग को अलर्ट कर दिया गया है कि कोई भी स्वाइन फ्लू के लक्षणों का मरीज आता है तो तुरंत उसकी जांच की जाए और समय पर इलाज किया जाए.