महिला दिवस: रेलवे का तोहफा, इस ट्रेन में गार्ड से लेकर ड्राइवर तक सभी महिलाएं
पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से नौतनवां तक स्पेशल ट्रेन चलाई है जिसमें गार्ड से लेकर ड्राइवर तक सभी महिलाएं होंगी. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों का गुलाब देकर स्वागत किया गया.
गोरखपुर: महिला दिवस पर पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से नौतनवां जाने वाले यात्रियों को विषेश तोहफा दिया है. रेलवे ने गोरखपुर से नौतनवां जाने वाली ट्रेन को महिलाओं को समर्पित किया है. इसके बाद यात्रियों में खुशी की लहर है. इस ट्रेन को सुबह आठ बजे महाराजगंज जिले के नौतनवां स्टेशन से रवाना किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोरखपुर से नौतनवां के लिए स्पेशल वूमेन ट्रेन रवाना की गई. इस ट्रेन में लोको पायलट से लेकर गार्ड तक सभी महिला स्टाफ तैनात किए गए हैं. इतना ही नहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर तैनात टीटीई, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी तक महिला स्टाफ की तैनाती की गई है. ट्रेन को नौतनवां तक ले जाने वाली गार्ड जाग्रति त्रिपाठी ने इस मौके पर खुश होते हुए कहा कि महिला दिवस पर महिला स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही है, उन्हें इस बात की बहुत खुशी.
इस ट्रेन के यात्रियों को उस समय खुशी का अहसास हुआ जब आरपीएफ की महिला विंग ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. लोको पायलट समता कुमारी ने बताया कि नौतनवां पैसेंजर लेकर वे जा रही हैं. गार्ड जाग्रति और सहायक लोको पायलट श्रेनी श्रीवास्तव ट्रेन में साथ होंगी. इसके अलावा पूरा स्टाफ में सिर्फ महिलाएं ही शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि आज उन लोगों के लिए काफी खुशी का दिन है, लग रहा है कि महिलाओं का दिन आ गया है. वे भी समाज को बता सकती हैं कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आज हम ट्रेन लेकर रवाना हो रहे हैं इससे अन्य महिलाओं को भी कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि महिला दिवस के मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर के साथ इज्जतनगर और वाराणसी से एक-एक महिला स्पेशल ट्रेन को रवाना किया है. इसमें पूरा स्टाफ महिला ही रहेंगी. इस ट्रेन में भी लोको पायलट से लेकर गार्ड तक सभी महिला स्टाफ ही रहेंगी. इस ट्रेन को महिलाओं को इस ट्रेन को समर्पित किया गया है. पंकज ने बताया कि सभी ट्रेंड स्टाफ हैं. किसी को अनुभव की कोई कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें
International Women’s Day 2020: एयर इंडिया की 52 उड़ानों का संचालन महिलाओं के हाथों में Women's Day 2020: इस साल बॉलीवुड पर राज करेंगी महिलाएं, महिलाओं पर आधारित ये फिल्में होंगी रिलीज